img-fluid

कानपुर में भी कोलकाता जैसा कांड: नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल में रेप, विरोध पर जान से मारने की धमकी

November 05, 2024

कानपुर । कोलकाता दुष्कर्म कांड (kolkata rape case)जैसा शर्मनाक मामला कानपुर(Kanpur case) में भी सामने आया है। कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल (Private Hospitals)के संचालक ने नाइट शिफ्ट में ट्रेनिंग पर गई नर्सिंग छात्रा (Nursing Student)से दुष्कर्म(rape) किया। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। सोमवार सुबह थाने पहुंची नर्सिंग छात्रा ने संचालक के खिलाफ तहरीर दी। देर रात पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया।

सचेंडी थानाक्षेत्र की 22 वर्षीय युवती एक नर्सिंग कॉलेज में जेएनएम सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों से वह नेपाली मंदिर के पास डबल रोड पर बने एक निजी अस्पताल में ट्रेनिंग कर रही थी। छात्रा ने बताया कि रविवार रात उसकी अस्पताल में नाइट शिफ्ट थी। सुबह चार बजे झपकी आने पर वह अस्पताल के रेस्ट रूम में लेट गई। आरोप है कि इसी बीच शिवराजपुर के सकरेज निवासी अस्पताल संचालक इम्तियाज उर्फ सीटू दबे पांव रेस्ट रूम पहुंचा।


इसके बाद रेस्ट रूम का दरवाजा बंद कर उसके साथ छेड़खानी की। विरोध पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके मुंह में कॉटन ठूंस कर दुष्कर्म किया। सोमवार सुबह जब अन्य स्टाफ अस्पताल पहुंचा तो युवती ने घटना की जानकारी साथ में काम करने वाली नर्स समेत अन्य स्टॉफ को दी।

इसके बाद सोमवार सुबह वह कल्याणपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

पुलिस पर समझौता करने के दबाव का आरोप

पीड़ित युवती का आरोप है कि पुलिस ने पहले समझौते का दबाव बनाया। हालांकि की सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी वायरल होने के बाद पुलिस ने सोमवार देर रात मुकदमा दर्ज कर आरोपी अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे मेडिकल के लिए भेजा।

दीपावली में ज्यादातर स्टाफ ने ले रखी थी छुट्टी

पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह दो माह पहले ही अस्पताल में नर्स की ट्रेनिंग करने आई थी। दीपावली के ज्यादातर स्टाफ छुट्टी पर था। इसका फायदा उठा इश्तियाक ने उसकी नाइट ड्यूटी लगाई। इसके बाद उसे स्टाफ रूम में अकेला पाकर दुष्कर्म किया। किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी।

Share:

AAP विधायक बोले-हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़‍कें... BJP ने दागे सवाल

Tue Nov 5 , 2024
नई दिल्‍ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक विधायक के बयान पर सियसत गरमा गई है। भाजपा ने उत्तम नगर विधायक नरेश बाल्यान (Uttam Nagar MLA Naresh Balyan) पर उनके कथित ‘हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़कें’ वाले बयान को लेकर हमला बोला। भाजपा ने मांग की कि अरविंद केजरीवाल को महिलाओं का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved