मुंबई। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय देवगन ने लीड रोल प्ले किया है और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आई हैं। फिल्म की कहानी को कॉप यूनिवर्स की बाकी फिल्मों के साथ जोड़ा गया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का पहले ही वीकेंड का कुल कलेक्शन 125 करोड़ रुपये हो गया था और एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को फिल्म ने 17 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया है।
कितना हुआ सिंघम अगेन का कलेक्शन
फिल्म का अभी तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 142 करोड़ 50 लाख रुपये हो चुका है। फिल्म की कमाई में सोमवार को उम्मीद के मुताबिक गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिर भी इसने शानदार कमाई की है। बता दें कि भूल भुलैया 3 के साथ रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिलीज के बाद लगातार गिरता चला गया है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 43 करोड़ 70 लाख रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की थी और इसी के साथ यह अजय देवगन की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई थी।
लाइफटाइम कलेक्शन में भी मारी बाजी
सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे कलेक्शन और फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन के अलावा लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में भी बहुत सी फिल्मों को धूल चटा दी है। सिर्फ चार दिन के भीतर 142 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई कर चुकी अजय देवगन की इस फिल्म ने सिंघम रिटर्न्स (140.62 करोड़), गली बॉय (142.25 करोड़), दबंग (138 करोड़) और आदिपुरुष (135 करोड़) को पीछे कर दिया है। इसके अलावा इस फिल्म ने एक और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाते हुए कल्कि 2898 एडी को पीछे कर दिया है। दरअसल प्रभास की फिल्म को 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में चार दिन का वक्त लगा था और यह काम इस फिल्म ने सिर्फ 3 दिन में कर दिखाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved