• img-fluid

    चार दिवसीय छठ महापर्व की नहाए-खाए के साथ हुई शुरुआत, जानिए पूजा की विधि

  • November 05, 2024

    नई दिल्ली। चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व (Chhath Puja 2024) की आज से शुरुआत हो रही है. छठ पर्व से करोड़ों लोगों की आस्था (Millions People faith) जुड़ी है. हालांकि बिहार (Bihar,), झारखंड (Jharkhand) और पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh) में छठ महापर्व (Chhath festival) प्रमुखता के साथ मनाया जाता है. इस महापर्व में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा का विधान है. छठ का व्रत महिलाएं संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं. इस वर्ष यह महापर्व 5 नवंबर से लेकर 7 नवंबर तक मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 5 नवंबर को नहाए-खाए के साथ हुई।


    क्यों मनाया जाता है छठ पर्व?
    शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक मास में सूर्य अपनी नीच राशि में होता है, इसलिए सूर्यदेव की विशेष उपासना की जाती है. ताकि स्वास्थ्य की समस्याएं परेशान ना करें. षष्ठी तिथि का सम्बन्ध संतान की आयु से होता है, इसलिए सूर्य देव और षष्ठी की पूजा से संतान प्राप्ति और उसकी आयु रक्षा दोनों हो जाती है।

    नहाए-खाए छठ महापर्व के पहले दिन की विधि होती है, जिसमें व्रती अपने शरीर और मन को शुद्ध करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करते हैं. यह दिन मुख्यतः शुद्धता और सरल भोजन के लिए होता है।

    नहाए-खाए की विधि
    छठ में व्रती पहले दिन सुबह-सुबह किसी पवित्र नदी, तालाब या घर में स्नान करें हैं. पानी में थोड़ा सा गंगाजल जरूर मिला लें. स्नान के बाद पूरे घर की विशेष रूप से रसोई की सफाई की जाती है. रसोई को शुद्ध और पवित्र रखा जाता है. इसके बाद व्रती पूरे मन और आत्मा से छठ पूजा के नियमों का पालन करने का संकल्प लेते हैं।

    नहाए-खाए के दिन व्रती सिर्फ सादा, सात्विक भोजन करते हैं. आमतौर पर चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी बनाई जाती है. भोजन में लहसुन, प्याज या किसी भी तरह के मसालों का प्रयोग नहीं होता है. भोजन मिट्टी या कांसे के बर्तनों में पकाया जाता है और उसे लकड़ी या गोबर के उपलों पर पकाना पारंपरिक होता है. व्रती इसे शुद्धता के साथ ग्रहण करते हैं और उसके बाद ही परिवार के अन्य सदस्य भोजन करते हैं।

    दूसरे दिन खरना
    दूसरे दिन को “लोहंडा-खरना” कहा जाता है. इस दिन लोग उपवास रखकर शाम को खीर का सेवन करते हैं. खीर गन्ने के रस की बनी होती है. इसमें नमक या चीनी का प्रयोग नहीं होता है।

    तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य
    छठ पर्व में तीसरे दिन उपवास रखकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. साथ में विशेष प्रकार का पकवान “ठेकुवा” और मौसमी फल चढ़ाया जाता है. अर्घ्य दूध और जल से दिया जाता है।

    चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य
    चौथे दिन बिल्कुल उगते हुए सूर्य को अंतिम अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद कच्चे दूध और प्रसाद को खाकर व्रत का समापन किया जाता है।

    Share:

    US: कम वोट वाला प्रत्‍याशी भी जीत जाता चुनाव, जानिए अमेरिकी चुनाव में क्‍यों अहम है इलेक्टोरल कॉलेज?

    Tue Nov 5 , 2024
    वॉशिंगटन । अमेरिका (America)में मंगलवार को आम चुनाव (General Elections)है। अमेरिकी नागरिक राष्ट्रपति(American Civil President) और संसद सदस्यों (Members of Parliament) को अप्रत्यक्ष रूप से चुनने (indirectly choosing)के लिए मतदान में हिस्सा लेंगे। वास्तव में अमेरिकी लोग सीधे तौर पर वोट नहीं देते कि वे किसे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति बनाना चाहते हैं। इसके बजाय वे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved