- सोयाबीन 7411, डालर चला 2051, गेहूं 5151 और ज्वार 10100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से हुए मुहूर्त के सौदे
उज्जैन। कृषि उपज मंडी में ढोल धमाके और आतिशबाजी के साथ व्यापारियों ने अनाज खरीदने के मुहूर्त के सौदे की शुरुआत की। चिमनगंज मंडी में आज सुबह से स्थानीय गणेश मंदिर में व्यापारियों की भीड़ लगी हुई थी, सबसे पहले व्यापारियों ने गणेशजी की महाआरती की और इसके बाद मंदिर प्रांगण के बाहर आकर आतिशबाजी की और मुहूर्त के सौदे की शुरुआत भी की। यहाँ पर मंडी में बिकने के लिए रात से ही बैलगाडिय़ाँ सजधज कर लग गई है।
मंडी में सोयाबीन की 25 बैलगाड़ी, चार बैलगाड़ी गेहूँ की, एक बैलगाड़ी मक्का की और एक बैलगाड़ी ज्वार की लगी हुई थी। इसके अलावा मंडी में 8000 बोरी सोयाबीन की आवक भी आज हुई है। मंडी के कर्मचारियों ने आज सुबह सभी बैलगाडिय़ाँ का टोकन तैयार किया और इन टोकन को एक पेटी में डाला जाएगा और उसमें से मंडी में मुहूर्त सौदे के कार्यक्रम में आने वाले अतिथि लॉटरी से चार फसल के टोकन निकालेंगे और इन्हीं टोकन की नीलामी व्यापारी ऊंचे भाव में करेंगे।
इन किसानों की खुली मुहूर्त सौदों में लाटरी- मुहूर्त के सौदे में आए किसानों की लॉटरी की गई जिसमें सोयाबीन के लिए ग्राम गोन्सा के किसान शांतिनाथ चौधरी से 7411 रुपए के भाव से पार्वती ट्रेडर्स ने खरीदी। गेहंू के लिए ग्राम पंवासा के किसान संतोष सिंह पिता बापू सिंह 5151 रुपए में खरीदी हुई। चने के लिए ग्राम चकरावदा निवासी किसान ईश्वर सिंह पिता अंतर सिंह से 20 हजार 51 रूपए के भाव से राकेश प्रदीप ट्रेडर्स ने खरीदी।, मक्का के लिए उज्जैन के किसान मोहनलाल कान्हा, ज्वार के लिए ग्राम वजीरपुर के किसान पंकज पिता बद्रीलाल की उपज 11 हजार 100 रुपए के भाव से खरीदी गई। लाटरी के बाद ऊँचे दाम पर व्यापारियों ने बोली लगाकर खरीदी।