• img-fluid

    योग माया मंदिर के पास लकड़ी की टाल में लगी आग

  • November 04, 2024

    • रात में पटाखे की आग से हुआ अग्रिकांड-लकड़ी काटने वाली मशीन आई चपेट में-निगम की दमकल गाडिय़ों ने सुबह बुझाई आग-तेज धुआं उठा

    उज्जैन। कल रात में पटाखों से लगी लकड़ी की टाल की आग आज सुबह तेज हो गई और रहवासी क्षेत्र में बड़ी घटना होने से बच गई। निगम की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। बाद में यहाँ पर पुलिस भी पहुँची थी तथा भीड़ लग गई। आज सुबह योग माया मंदिर क्षेत्र के पास स्थित लकड़ी की दुकान में आग लग गई।


    रात में बम पटाखे की चिंगारी गिरी होगी जो धीरे-धीरे सुलगी और सुबह आग का रूप ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो वाटर लॉरी पहुँची और आग पर काबू पाया। आज सुबह 8 बजे के करीब रामघाट क्षेत्र स्थित योग माया मंदिर के पास लकड़ी की दो-तीन दुकान हैं। इन दुकानों के पास में जहाँ लकड़ी पड़ी रहती है वहाँ छत नहीं हैं। संभवत: रात में आतिशबाजी के दौरान पटाखों का कुछ हिस्सा गिर गया होगा जिसे आग धीरे-धीरे सुलगती रही और सुबह आग में भयानक रूप ले लिया। जब धुआँ उठा तो आसपास के लोगों को पता चला। उन्होंने लकड़ी की दुकान संचालक को खबर की और फायर ब्रिगेड को फोन लगाया। सूचना मिलने पर दो वाटर लॉरी पहुँची और आग पर काबू पाया। रहवासी क्षेत्र होने और सड़क सकरी होने से वाटर लारी को पहुँचने में दिक्कत आई। इस घटना में लकड़ी काटने वाली पूरी मशीन का इलेक्ट्रिक सामान भी जल गया और मशीन भी जल गई।

    Share:

    हनुमान प्रसाद पंप के सामने खड़ी होने वाली बस बनी व्यक्ति की मौत का कारण

    Mon Nov 4 , 2024
    उज्जैन। फ्रीगंज पुल से उतरते समय हनुमान प्रसाद पेट्रोल पंप के सामने टर्न पर बड़ी बसें खड़ी हो जाती जो कि कल रात एक व्यक्ति की मौत का कारण बन गई। यातायात पुलिस की मिलीभगत से यह पार्किंग कराई जा रही है। देवासगेट थानाप्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि कल रात 10 बजे सेठीनगर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved