इन्दौर। जेलरोड की कई मल्टियों को पिछले दिनों नगर निगम से थोकंबद नोटिस जारी किए गए थे और नोटिस के बाद अब नगर निगम के अधिकारी उस क्षेत्र की बड़ी मल्टियों के नक्शे खंगाल रहे हैं, जहां पहले से पार्किंग की मंजूरी दी गई है और वहां पार्किंग के स्थान पर दुकानें बना ली गई हैं। कई लोगों ने मल्टियों के तलघर में पानी भर जाने का बहाना बनाकर गोदामों की अनुुमति ले रखी है, उसकी भी जांच हो रही है। शहरभर में प्रशासन और नगर निगम ने मल्टियों के तलघर में बनाई गई दुकानें, आफिस और गोदामों पर कार्रवाई का अभियान चलाया था, जिसके चलते बड़ी संख्या में कार्रवाई की गई थी।
कई लोगों ने कार्रवाई के बाद उन स्थानों पर फिर से पार्किंग की जगह बना दी। पिछले दिनों निगम और प्रशासन के अधिकारी जेलरोड क्षेत्र में बनी मल्टियों का निरीक्षण करने पहुंचे थे तो वहां अधिकांश जगह तलघर में दुकानों का निर्माण पाया गया था। इसके चलते निगम ने थोकबंद नोटिस जारी किए थे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक जेलरोड और उसके आसपास के क्षेत्रों में बनी मल्टियों के नक्शों की पड़ताल की जा रही है, क्योंकि कई जगह नक्शों में पार्किंंग की जगह स्वीकृत है और वहां दुकानें बना ली गई हैं। इसके साथ ही कई जगह निगम अधिकारियों को मल्टी के कर्ताधर्ताओं ने जांच के दौरान बताया था कि पार्किंग के लिए आरक्षित तलघर वाले खाली स्थान पर पानी भर जाता था, जिसके चलते वहां गोदामों का निर्माण किया गया और इनमें से कुछ के पास निगम से गोदामों की स्वीकृति भी है। अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश मल्टियों की पड़ताल की जा चुकी है और टीम के सदस्य मौका निरीक्षण भी कर चुके हैं। अब आला अधिकारियों से चर्चा के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved