• img-fluid

    मन मोह रहा एमपी टूरिज्म का नया टीवी कमर्शियल मोह लिया रे…

  • November 04, 2024

    इन्दौर। पर्यटन की नई ऊंचाइयों को छूते मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने हाल ही में प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस (Foundation day) के मौके पर एमपी टूरिज्म (Tourism) का नया टीवी कमर्शियल मोह लिया रे… (Moh Liya Re) लांच किया। मध्यप्रदेश की नैसर्गिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को दिखाता ये शूट इसी साल जून में किया गया था, जिसमें प्रदेश की 13 प्रमुख जगहों को शामिल किया गया था। इस बार प्रदेश की इस खूबसूरती को अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी अदाकारी से बताया है।


    लांचिंग के 3 ही दिन में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाखों लोगों ने देखकर इसे पसंद और शेयर किया है। इसमें उज्जैन, ओरछा, ग्वालियर, खजुराहो सहित मध्यप्रदेश के अद्वितीय प्राकृतिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध वन्य जीवन को दर्शाया गया है। इसे इंदौर की ही प्रोडक्शन कंपनी ने शूट किया था। कई महीनों की रैकी के बाद 13 स्थानों को मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने फाइनल किया था, जो अब इस टीवीसी में नजर आ रहे हैं।

    इससे पहले भी आए हैं टीवीसी
    इससे पहले 2023 में एमपी की माया, 2018 में तक तक, 2016 में एमपी में दिल हुआ बच्चे सा, 2013 में रंग है मलंग है, 2010 में एमपी अजब है सबसे गजब है, 2008 में हिंदुस्तान का दिल और 2006 में तिल देखो ताड़ देखो, हिंदुस्तान का दिल देखो एमपी टूरिज्म के टीवीसी में शामिल हैं। इनमें सभी अब तक लोगों की जुबां पर हैं। एमपी टूरिज्म के अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ साल में मध्यप्रदेश पर्यटन को पंख लगे हैं। यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

    Share:

    कमला हैरिस की जीत में ये यहूदी महिला बन रही रुकावट, मुसलमानों का मिल रहा साथ

    Mon Nov 4 , 2024
    डेस्क: अमेरिका में एक 74 साल की महिला उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की जीत के रास्ते में बड़ी रुकावट बन रही हैं. रूसी-यहूदी मूल की जिल स्टेन, डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति कैंडिडेट कमला हैरिस को कड़ी टक्कर दे रहीं हैं. अमेरिका में मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. कमला हैरिस और डोनाल्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved