नई दिल्ली। खालिस्तानियों ने कनाडा (Khalistanis in Canada) में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है. खालिस्तानियों ने उन लोगों को भी नहीं छोड़ा जो वहां पूजा करने आए थे. खालिस्तानियों द्वारा यह नापाक हरकत कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुआ है. हालांकि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को मंदिर में हिंदू भक्तों पर हुए हमले की निंदा की है. बता दें कि इससे पहले ट्रूडो ने दिवाली सेलिब्रेशन भी किया था. लेकिन सवाल उठता है कि क्या सिर्फ निंदा से हो जाएगा. क्योंकि कनाडा में आए दिन हिंदूओं को निशाना बनाया जाता है. मंदिर को भी खूब निशाना बनाया जाता है और इसके दिवारों पर अपशब्द और इसके अंदर तोड़फोड़ की जाती है.
Happy Diwali!
So many special moments shared celebrating with the community this week. pic.twitter.com/rCTrJx6OMc
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) November 2, 2024
ट्रूडो ने कहा, “ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं. हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है.” उन्होंने “समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए त्वरित कार्रवाई” करने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया. घटना का वीडियो फुटेज, जिसे कनाडा के एक सांसद सहित अनेक स्रोतों द्वारा व्यापक रूप से ऑनलाइन साझा किया गया, में कई लोगों को मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं पर लाठियों से हमला करते हुए देखा जा सकता है.
भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने “लाल रेखा पार कर ली है”. सांसद ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, “कनाडाई खालिस्तानी चरमपंथियों ने आज एक लाल रेखा पार कर ली है. ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर के अंदर हिंदू-कनाडाई भक्तों पर खालिस्तानियों द्वारा किया गया हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक चरमपंथ कितना गहरा और बेशर्म हो गया है”.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved