• img-fluid

    पाकिस्तान : लाहौर में वायु प्रदूषण का स्तर 1900 पर पहुंचा, बीमार पड़ रहे लोग, भारत को दोषी ठहराया

  • November 04, 2024

    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) का दूसरा सबसे बड़ा शहर लाहौर (Lahore) अकसर बहुत ज्यादा प्रदूषण (Pollution) का शिकार रहता है। फिलहाल यहां एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 1900 के करीब पहुंच चुका है। हालात ऐसे हैं कि वायु प्रदूषण बढ़ने से लाहौर में लोगों को फेफड़ों में संक्रमण (Lung Infections) समेत कई गंभीर बीमारियां होने लगी हैं। स्विस ग्रुप IQAir और पाकिस्तानी पंजाब सूबे की सरकार के अनुसार लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा है। भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास ही बसे इस शहर में इतना पलूशन चिंता बढ़ाने वाला है। इस बीच पाकिस्तान ने इस बढ़े हुए प्रदूषण का ठीकरा भारत पर फोड़ने की कोशिश की है।

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार की वरिष्ठ मंत्री औरंगजेब ने कहा कि भारत से आने वाली हवाएं इसके लिए जिम्मेदार हैं और प्रदूषण बढ़ रहा है। औरंगजेब ने कहा कि भारत से बातचीत किए बिना इस मसले का हल नहीं निकाला जा सकता। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के माध्यम से पड़ोसी मुल्क से बात करेंगे। दरअसल लाहौर में जिस तरह का स्मॉग है, वह कुछ हद तक दिल्ली-एनसीआर जैसा ही है। अकसर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में सर्दियों की शुरुआत से पहले पलूशन देखा जाता है।


    इन दिनों में हवा की रफ्तार कम हो जाती है और मौसम में नमी होती है। इसके चलते वायु में प्रदूषणकारी तत्व जम जाते हैं, जो तेज हवा चलने पर उड़ जाया करते हैं। लाहौर में फिलहाल पलूशन के चलते इमरजेंसी लागू कर दी गई है। कई शहरों में स्कूलों को प्राइमरी स्कूलों को बंद किया गया है। इसके अलावा कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया गया है। लाहौर प्रशासन ने एक सप्ताह के लिए प्राइमरी स्कूलों को बंद किया है। इसके अलावा बच्चों को मास्क लगाए रहने की सलाह दी गई है। सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि पूरे शहर में स्मॉग की गहरी चादर दिख रही है।

    उन्होंने कहा कि हमने वाहनों के पलूशन को कम करने के लिए 50 पर्सेंट कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी है। इसके अलावा आम लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है। उन्हें गैर-जरूरी कामों से बाहर न निकलने को कहा गया है। सभी अस्पतालों में स्मॉग काउंटर बनाने को कहा गया है ताकि किसी भी इमरजेंसी से निपटा जा सके। खासतौर पर प्रदूषण के चलते बीमार होने वाले लोगों को यहां इलाज मुहैया कराया जाएगा।

    Share:

    पत्नी के सामने 'अंकल' कहने पर ग्राहक ने दोस्तों संग मिलकर साड़ी दुकानदार को जमकर पीटा

    Mon Nov 4 , 2024
    भोपाल। अजब एमपी की गजब कहानी! मध्य प्रदेश (MP) के भोपाल में एक ग्राहक ने कपड़ा दुकानदार को कथित तौर पर सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि दुकानदार ने ग्राहक को उसकी पत्नी के सामने ‘अंकल’ कहकर संबोधित किया था। पीड़ित दुकानदार ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved