नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 7 नवंबर को सभा सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को की है। यह छुट्टी दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 7 नवंबर को अवकाश घोषित करने के अनुरोध के कुछ घंटों बाद की गई। ऐसें दिल्ली में सभी सरकारी, निजी स्कूल और कॉलेज 7 नवंबर को बंद रहेंगे।
एक्स पर घोषणा करते हुए आतिशी ने लिखा, “मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने छठ के त्योहार के लिए 7 नवंबर को छुट्टी घोषित करने का फैसला किया है, ताकि पूर्वांचल के हमारे सभी भाई-बहन इस त्योहार को धूमधाम से मना सकें।”
साथ ही उन्होंने आदेश को भी शेयर किया। आदेश में कहा गया है, “छठ पूजा दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। तदनुसार, दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर, 2024 को ‘छठ पूजा’ के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है।”
यह त्यौहार सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित है और इसे लोग 4 दिनों तक चलने वाले कठोर दिनचर्या का पालन करके मनाते हैं। इस त्यौहार के अनुष्ठानों और परंपराओं में उपवास करना, उगते और डूबते सूर्य को प्रार्थना करना, पवित्र स्नान करना और पानी में खड़े होकर ध्यान करना शामिल है। जानकारी दे दें कि इस त्योहार के लिए बिहार सरकार ने पहले ही राज्य के स्कूलों को बंद कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved