• img-fluid

    ‘डोनाल्ड ट्रंप हैं कमजोर’, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले बोलीं कमला हैरिस

  • November 03, 2024

    डेस्क: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच आखिरी मुकाबले के लिए अब केवल दो दिन बचे हुए हैं. इसी बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर निशाना साधना तेज कर दिया है. हैरिस ने ट्रंप को कमजोर कहते हुए तानाशाहों की चापलूसी करने वाला बताया.

    माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने पोस्ट में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बयानबाजी की है. हैरिस ने पोस्ट में कहा, “डोनाल्ड ट्रंप कमजोर हैं. वह तानाशाहों की चापलूसी करते हैः कमजोर. उन्होंने अमेरिकी सेना का अपमान किया हैः कमजोर. उन्होंने संविधान को खत्म करने की बात कहीः कमजोर.”


    अमेरिकी चुनावी के अभियान के दौरान दोनों पार्टी के उम्मीदवारों ने एक-दूसरे पर जमकर निजी हमले किए और दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. उपराष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप पर “कमजोर”, “पागल” और “अत्यंत वृद्ध” होने का आरोप लगाया है. जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने हैरिस को “बेबकूफ व्यक्ति”, “मार्क्सवादी” और “अत्यंत आलसी” कहा है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 5 नवंबर (मंगलवार) को होना है. हालांकि अब तक करीब 72 मिलियन से अधिक लोग पहले ही अपने मतपत्र का इस्तेमाल कर चुके हैं. ओपिनियन पोल्स के अनुसार, चुनाव में दोनों उम्मीदवार बराबरी पर दिख रहे हैं. इससे पता चलता है कि दोनों पार्टी के उम्मीदवार एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

    Share:

    केंद्र कराने जा रहा एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन, दिल्ली में 2 दिन चलेगा प्रोग्राम

    Sun Nov 3 , 2024
    नई दिल्ली: भारत सरकार (India Goverment) का संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture), अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (International Buddhist Confederation) के सहयोग से नई दिल्ली में पांच और छह नवंबर, 2024 को पहला एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन (Asian Buddhist Summit) का आयोजन कर रहा है. इस शिखर सम्मेलन का विषय ‘एशिया को सुदृढ़ बनाने में बुद्ध धम्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved