• img-fluid

    महाराष्ट्र : शिवसेना सांसद अरविंद सावंत की माफी पर बोलीं शाइना एनसी, ‘2019 में मैं बहन थी और अब माल हो गई’

  • November 03, 2024

    मुंबई । मुंबा देवी सीट से शिवसेना शिंदे की उम्मीदवार शाइना एनसी (Shaina NC) को ‘इम्पोर्टेड माल’ कहने के बाद शिवसेना यूबीटी (Shiv Sena UBT) के अरविंद सावंत (Arvind Sawant) ने अपने बयान (Statement) पर माफी मांग ली है. उनके माफी मांगने के बाद शाइना एनसी का बयान सामने आया है. शाइना ने कहा कि उनके बगल में बैठे अमीन पटेल हंस रहे थे. क्या वह अपनी बहन और समुदाय की बहन के लिए भी ऐसा ही करेंगे.

    शाइना ने कहा कि तीन पीढ़ियों से मेरा परिवार दक्षिण मुंबई के लिए काम कर रहा है. संजय राउत को इस बयान से कोई दिक्कत नहीं है. 30 घंटे बाद माफी आती है. संजय राउत इसे सही कहते हैं और अरविंद सावंत माफी देते हैं. उन्होंने कहा, मैं पूछना चाहती हूं कि महा विनाश अघाड़ी का क्या रुख है. आप एक महिला को निशाना बनाते हैं, आप 30 घंटे बाद नागपाड़ा पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद ही माफी मांगते हैं. मैंने 2014 और 2019 में उनके लिए प्रचार किया था, उस समय मैं लड़की बहन थी और अब मैं माल हूं?


    शिवसेना शिंदे की उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा कि मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र की 15 हजार मुस्लिम महिलाओं को लड़की बहन योजना का लाभ मिला है. मां मुंबादेवी की बेटी लड़ेगी और जीतेगी. यह वही संजय राउत हैं जो दो घंटे में मीडिया को बाइट देते हैं लेकिन महिलाओं पर उनका रुख देखिए. मैं एमवीए का आधिकारिक रुख जानना चाहती हूं. अमीन पटेल हंस रहे थे. अगर मैं उन्हीं के समुदाय से होती तो क्या वह तब भी मुस्कुराते? शाइना एनसी ने कहा कि प्रियंका गांधी और बाकी लोग चुप क्यों हैं? मां मुंबादेवी का आशीर्वाद है मैं उनकी बेटी हूं और जरूर जीतूंगी.

    महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने की निंदा
    शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की टिप्पणी पर महाराष्ट्र के मंत्री और सावंतवाड़ी से शिवसेना उम्मीदवार दीपक केसरकर ने कहा, ‘ऐसी टिप्पणियां बहुत बुरी हैं और हमारी संस्कृति के खिलाफ हैं. महिलाओं का सम्मान करना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. अगर बालासाहेब ठाकरे यहां होते तो वह अरविंद सावंत को जरूर डांटते.’

    Share:

    भजनलाल सरकार ने हमारी योजनांए बंद की, BJP पर भड़के पूर्व सीएम अशोक गहलोत

    Sun Nov 3 , 2024
    जयपुर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Rajasthan)अशोक गहलोत ने पीएम मोदी(PM Modi) को संबोधित करते हुए एक एक खुला पत्र लिखा है। गहलोत ने राज्य (Gehlot said the state)की भजनलाल सरकार(Bhajanlal Sarkar) पर उनकी पूर्ववर्ती सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को बंद करने और कमजोर करने का आरोप लगाया है। गहलोत ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved