• img-fluid

    उज्जैन में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, करोड़ों रुपए खर्च करेगी सरकार

  • November 02, 2024

    उज्जैन। उज्जैन में जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा की है। इसके लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च करेगी। शुक्रवार को नानाखेड़ा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम में 11 करोड़ 43 लाख रुपए से बनाए बहुउद्देशीय खेल परिसर के शुभारंभ मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन को कई बड़ी सौगातें दी है।



    उज्जैन में अब जल्द ही विक्रम विश्वविद्यालय के मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। सीएम ने विक्रम विश्वविद्यालय के खेल मैदान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बदलने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम बनने से क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और सैकड़ों छिपी प्रतिभाएँ निखरकर बाहर आएगी। बता दें कि उज्जैन में बड़ी संख्या में क्रिकेट के खिलाड़ी हैं, लेकिन स्टेडियम और संसाधनों के अभाव में उन्हें सही मुकाम नहीं मिल पा रहा है। वहीं अपनी पहचान बनाने में खिलाडिय़ों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं सब दिक्कतों को दूर करने के लिए सीएम डॉ. यादव ने उज्जैन क्रिकेट स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है, जिसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।

    मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अधीन है मैदान…
    प्राप्त जानकारी के मुताबिक विक्रम विश्वविद्यालय का खेल मैदान अभी एक अनुबंध के तहत मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधीन है। एसोसिएशन ने यहाँ लगभग एक करोड़ रुपए खर्च कर मैदान का विकास एवं सौंदर्यीकरण कराया है। वह यहाँ खिलाडिय़ों को नियमित प्रशिक्षण तो देता ही है, महीने-दो महीने में स्पर्धाओं का आयोजन कर नए खिलाडिय़ों की खोज भी करता है। ऐसे में क्रिकेट स्टेडियम बनने से उज्जैन में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ी भी उभरकर बाहर आएँगे।

    Share:

    दीपावली की रात उज्जैन में वायु प्रदूषण बढ़कर 322 एक्यूआई पर हो गया

    Sat Nov 2 , 2024
    पिछले साल दीवाली के दौरान यह स्तर 267 एक्यूआई रहा था- इस बार और बढ़ गया उज्जैन । दीपावली की रात जलाए गए पटाखों ने उज्जैन समेत प्रदेश की प्राणवायु को प्रदूषित किया है। पटाखों की वजह से एक रात में जहां पूरे प्रदेश का वायु प्रदूषण स्तर तीन गुना बढ़ गया। वहीं उज्जैन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved