इन्दौर (Indore)। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पटाखे फोडऩे के दौरान हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं। इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है। इसके लिए टीमें बनाई गई हैं। कल छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के रविदासपुरा में पटाखे फोडऩे से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके बाद क्षेत्र में पथराव और आगजनी की गई थी। 15 से अधिक गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई थी, जबकि कुछ गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया गा था।
पथराव में दस से अधिक लोग घायल भी हुए थे। हालांकि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया था। हिंदू संगठन ने थाने का घेराव किया था। एडिशनल कमिश्नर अमितसिंह और डीसीपी ऋषिकेत मीणा ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया था और सुबह भी क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक बच्ची की रिपोर्ट पर सलमान और शानू ,फैजल, नदीम सहित कुछ लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और तोडफ़ोड़ का केस दर्ज किया है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उनको मेडिकल के लिए पुलिस एमवाय अस्पताल ले गई। इसके अलावा रशिदा नामक महिला के सिर में भी चोट आई है। उसे भी मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। वहां से रिपोर्ट आने के बाद उसकी ओर से भी केस दर्ज किया जाएगा। मीणा ने बताया कि कल देर रात पुलिस ने फुटेज के आधार पर तोडफ़ोड़ करने वाले 11 लोगों की पहचान कर ली है। अब तक चार की गिरफ्तारी हुई है। बाकी की पहचान कर उनकी धरपकड़ के लिए टीमें बनाई गई हैं। मामले में अब तक 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनकी पहचान की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved