• img-fluid

    पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अब्दुल रहमान खान बने चौटाला परिवार के मेहमान

  • November 02, 2024

    नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के पूर्व गृह राज्य मंत्री अब्दुल रहमान खान कांजू (Abdul Rehman Khan Kanju) ने हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala) के परिवार से मुलाकात कर उनके साथ दिवाली मनाई। कांजू ने इस दौरान दो नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों के स्वागत के लिए आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला गांव में गुरुवार शाम आयोजित समारोह में इनेलो के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भी उपस्थित थे।

    अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत देवीलाल के पौत्र आदित्य देवीलाल हाल में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में क्रमश: रानिया और डबवाली सीट से जीते हैं। समारोह में आदित्य और अर्जुन उपस्थित थे।



    अभय चौटाला ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को लिखा, ‘‘हम कल शाम हमारे पैतृक गांव चौटाला की जमीन पर हमारे प्रिय आदित्य देवीलाल जी और अर्जुन सिंह चौटाला का स्वागत समारोह आयोजित करने के लिए सभी ग्रामवासियों के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हैं।’’

    उन्होंने कहा, ‘‘हम इस विशेष मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पाकिस्तान से आए सांसद अब्दुल रहमान साहब के स्वागत के लिए भी गांव वालों का शुक्रिया अदा करते हैं।’’ इस मौके पर कांजू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें दिवाली के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होने का मौका मिला है।

    पाकिस्तान के लोधरां से आए कांजू ने आदित्य और अर्जुन को विधायक चुने जाने पर बधाई दी। पाकिस्तानी नेता ने अभय सिंह चौटाला की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘हम सीमा के आरपार रह रहे हो सकते हैं, लेकिन अभय और ओपी चौटाला हमारे सुख दुख में हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं। अभय हरियाणा के शेर हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिवाली प्रकाश का पर्व है, जो अंधेरे को दूर करता है और अल्लाह से दुआ है कि दोनों देशों के लोगों को खुशी दें।’’

    Share:

    MP : भोपाल में पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग चुरा ले गए बदमाश

    Sat Nov 2 , 2024
    भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में चोरी (Theft) का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पेड़ (tree ) के नीचे स्थापित शिवलिंग (Shivling ) को ही चोरी कर लिया गया है. घटना अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सुभाष कॉलोनी की है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले दिनेश रोज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved