• img-fluid

    UP : बिहार संपर्क क्रांति में बम की सूचना के बाद गोंडा में तीन घंटे तक रुकी रही ट्रेन, एक-एक बोगी की हुई जांच

  • November 02, 2024

    नई दिल्‍ली । विमानों (Planes) में बम (Bomb) की सूचनाओं के बीच शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Bihar Sampark Kranti Express) में विस्फोटक (Explosives) की मिलने से हड़कंप मच गया। दिल्ली में कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद ट्रेन को यूपी के गोंडा रेलवे स्टेशन (Gonda Railway Station) पर रोककर सघन तलाशी ली गई। डॉग स्क्वायड के साथ बम डिस्पोजल दस्ते ने एक-एक डिब्बे की तलाशी ली। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर सभी में राहत की सांस ली है। ट्रेन की करीब तीन घंटे तक चेकिंग के बाद रवाना कर दिया गया है।

    बताया जाता है कि दिल्ली कंट्रोल रूम को ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। उस समय ट्रेन गोंडा पहुंचने वाली थी। शाम करीब सवा छह बजे ट्रेन को गोंडा में रोक लिया गया। जीआरपी और आरपीएफ के साथ डॉग स्क्वायड ट्रेन में चढ़ा और सभी बोगियों की बारीकी से जांच की गई।


    करीब तीन घंटे की जांच के बाद कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। दिल्ली कंट्रोल रूम अब सूचना देने वाले व्यक्ति और उसके फोन नंबर की जांच कर रहा है। ताकि इस तरह की झूठी सूचनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

    एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12565 में बम होने की सूचना नई दिल्ली के कंट्रोल को मिली थी। इस पर ट्रेन के गोंडा स्टेशन पहुंचने पर सिविल पुलिस जीआरपी और आरपीएफ के साथ तलाशी ली गई। चेकिंग में डॉग स्क्वॉड के साथ बम निरोधक दस्ते के जवान भी शामिल रहे। ट्रेन के सभी डिब्बों की तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। 3 घंटे बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर गोंडा से 9:50 पर दिल्ली के लिए ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

    Share:

    Pakistan: आतंकवाद के खिलाफ कानून होगा सख्त, सुरक्षा बलों को दी जाएगी और ताकत

    Sat Nov 2 , 2024
    नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के आंतरिक मंत्री (Minister of the Interior) मोहसिन नकवी (mohsin naqvi) ने शुक्रवार को नेशनल असेंबली (National Assembly) में 1997 के आतंकवाद रोधी अधिनियम (Anti-Terrorism Act) में संशोधन के लिए एक विधेयक पेश किया. इस संशोधन के बाद सुरक्षा बलों को अधिकार मिलेगा कि वे जबरन वसूली, टारगेट किलिंग, और अपहरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved