• img-fluid

    इंदौर छत्रीपुरा क्षेत्र में दो पक्षों में हुआ विवाद, पथराव के बाद मौके पर गाड़ियों में हुई जमकर तोड़फोड़

  • November 01, 2024

    इंदौर। इंदौर (Indore) के छत्रीपुरा इलाके (Chhatripura Area) में दिवाली (Diwali) के दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह विवाद पटाखे फोड़ने (Bbursting Crackers) को लेकर हुआ! इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद के बाद आमने-सामने की भिड़ंत में सड़क पर खड़ी हुई गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई। स्थिति पर नियंत्रण के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल (Police Force) तैनात किया गया है।

    छत्रीपुरा में पटाखे फोड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ। दिखते-दिखते ही बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्र हो गए। इसके बाद लोग छत्रीपुरा थाने के पास पहुंच गए, इसी दौरान कुछ ने वहां खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ कर दी। कुछ वाहनों में आग लगाने की भी खबर है। वीडियो में एक कार में लगी आग को बूझाते हुए भी दिखाया गया है।


    बताया जा रहा है कि विवाद छत्रापुरा क्षेत्र के पास स्थित टाटपट्टी बाखल से शुरू हुआ है। टाटपट्टी बाखल मुस्लिम बस्ती है। यहां सामने की ओर हिंदू परिवार भी रहते हैं। यहां ही बच्चों में पटाखा फोड़ने को लेकर झगड़ा हुआ, इसके बाद इस विवाद में बच्चों के परिजन और बड़े लोग भी शामिल हो गए। जिससे विवाद और बढ़ गया। फिर दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ।

    विधायक मालिनी गौड़ के बेटे हिंदू रक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य गौड़ और हिंदूवादी संगठनों के लोग छत्रीपुरा थाने पहुंचे। इन लोगों ने विवाद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना स्थल छत्रीपुरा और टाटपट्टी बाखल में भारी पुलिस बल पहुं गया है। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने मौके पर बज्र वाहन को भी तैनात कर दिया है। मौके पर मल्हारगंज, पंढरीनाथ, सराफा थाने का बल बुलाया गया है।

    Share:

    'वन्य जीव की सुरक्षा नहीं कर पा रहे और वोट मांग रहे वन मंत्री', हाथियों की मौत पर भड़के उमंग सिंघार

    Fri Nov 1 , 2024
    बांधवगढ़: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बांधवगढ़ (Bandhavgarh) में 10 हाथियों की मौत (Elephants Death) के मामले को लेकर विपक्ष के नेता उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने निशाना साधा है. उन्होंने एमपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस घटना पर चुप क्यों है, जबकि हम हाथियों की भगवान गणेश के रूप में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved