• img-fluid

    सिंघम अगेन के टाइटल ट्रैक पर लगा टी-सीरीज का ग्रहण, कॉपीराइट स्ट्राइक मारकर डिलीट कराया गाना

  • November 01, 2024

    डेस्क। ‘सिंघम अगेन’ आज सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए हाजिर हो गई है। अजय देवगन और करीना कपूर खान की मुख्य भूमिकाओं वाली यह बहुप्रतीक्षित फिल्म हिंदू महाकाव्य रामायण से प्रेरित है। फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। हालांकि, अब पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर ही यह तय होगा कि फिल्म को लोगों ने कितना पसंद किया है।

    दिवाली के महाक्लैश के बीच अब सिंघम अगेन अपनी रिलीज के साथ ही टी-सीरीज से उलझ गई है। हाल ही में यूट्यूब पर सिंघम अगेन का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था। हालांकि, रिलीज के कुछ देर बाद ही टी-सीरीज ने वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक जारी कर दिया। टी-सीरीज ने दावा किया कि टाइटल ट्रैक में साल 2011 की मूल सिंघम फिल्म की थीम के कुछ तत्व शामिल है, जिसके राइट्स उनके पास है।


    टाइटल ट्रैक पर टी-सीरीज का स्ट्राइक आने के बाद निर्देशक रोहित शेट्टी को सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाना पड़ा। गाने की फिर से एडिटिंग करनी पड़ी और इसे फिर से दोबारा यूट्यूब पर अपलोड करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंघम अगेन के टाइटल ट्रैक में सिंघम फिल्म की थीम के 10 सेकंड से ज्यादा तत्व शामिल थे, जबकि कॉपीराइट पॉलिसी के अनुसार किसी भी गाने में तीन सेकंड से ज्यादा का तत्व शामिल करने के बाद उस पर कॉपीराइट का दावा किया जा सकता है। लोग इसे टी-सीरीज और रोहित शेट्टी के बीच बढ़ते विवाद के रूप में भी देख रहे हैं।

    Share:

    लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में फिर शुरू हुई भारत-चीन की सेनाओं की गश्त, जानें देपसांग में क्या हाल

    Fri Nov 1 , 2024
    नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच तनाव कम होता नजर आ रहा है। दोनों ही देशों ने लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा से सेनाओं को पीछे हटाने के वादे को हाल ही मे पूरा किया। इसी कड़ी में गुरुवार को भारत-चीन की सेनाओं के बीच दिवाली पर मिठाइयों का भी आदान-प्रदान हुआ। शुक्रवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved