नई दिल्ली । दिवाली (Diwali) पर पटाखों (Fireworks) को लेकर लोगों का क्रेज हर बार ही नजर आता है। इस साल भी दीपावली नजदीक आते ही सोशल मीडिया (Social media) पर दिवाली से जुड़े संदेश और आतिशबाजी के वीडियो की बाढ सी आ गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल (Video viral) हो रहा है जिसमें पटाखें फोड़ने के अंदाज से एक शख्स ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस वीडियो में शख्स एलेक्सा का इस्तेमाल करके एक रॉकेट जलाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को देख कर लोग सोच में पड़ गए हैं और AI के ऐसे इस्तेमाल को देखकर हैरान हैं।
वायरल वीडियो में वॉयस कमांड से चलने वाली इस डिवाइस एलेक्सा को शख्स ने कहा, “एलेक्सा रॉकेट लॉन्च करो।” जवाब में एलेक्सा जवाब देती है, “हां बॉस रॉकेट लॉन्च करती हूं।” इसके तुरंत बाद पटाखे वाली रॉकेट स्टील की बोतल से उड़कर आसमान में पहुंच जाती है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग इस प्रोजेक्ट के पीछे के मास्टरमाइंड की खूब तारीफ कर रहे हैं।
Amazon Alexa India ने भी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया करते हुए इसे बनाने वाले की तारीफ की। स्विगी इंस्टामार्ट ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, “AI बहुत आगे निकल गया है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एलेक्सा ने धमाल मचा दिया, इंसान हैरान रह गया।” कई दर्शकों ने वीडियो अपलोड करने वाले से पूरे प्रोजेक्ट का विस्तृत विवरण साझा करने के लिए कहा।
कैसे लगाई तरकीब
प्रोजेक्ट के कुछ बिहाइंड-द-सीन फुटेज को बाद में उसी इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया। उनमें से एक में बताया गया कि कैसे एलेक्सा को लॉन्चर में बदलने के लिए फिर से प्रोग्राम किया गया था। रॉकेट के अलावा डिवाइस का इस्तेमाल पटाखे जलाने के लिए भी किया गया था। दरअसल कमांड के साथ डिवाइस गर्मी पैदा करता है जिसे विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र की मदद से आग में लपटों में बदला जा सकता है। लोगों ने कहा है कि जिस शख्स ने यह बनाया है वह AI का सबसे अच्छे तरीके से उपयोग कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved