लखनऊ । संगम की रेती पर महाकुम्भ (Maha Kumbh) लगने में अभी भले ही दो महीने का वक्त हो, लेकिन वैश्विक स्तर इसकी धमक अभी से होने लगी है। बीते छह अक्तूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने महाकुम्भ की जिस वेबसाइट और मोबाइल ऐप (Website and Mobile App) को लांच किया था, उस पर जमकर हिट्स आ रहे हैं। मोबाइल एप को भी लोग जमकर डाउनलोड कर रहे हैं। ब्राजील, अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, उरुग्वे जैसे देशों से लगातार हिट्स आ रहे हैं।
छह अक्तूबर को प्रयागराज आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में महाकुम्भ का लोगो, वेबसाइट और मोबाइल एप लांच किया था। 31 अक्तूबर तक महाकुम्भ की वेबसाइट पर 80 हजार से अधिक हिट्स आ चुके हैं। जिसमें हजारों हिट्स विदेश से हुए हैं। सबसे ज्यादा हिट्स ब्राजील, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस से हुआ है। वहीं मोबाइल एप को 1500 से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। एनड्रायड फोन पर 1209 लोग और आईफोन पर 326 लोग इस एप को डाउन लोड कर चुके हैं।
विदेशों में संतों ने भी शुरू कर दिया है प्रचार प्रसार
प्रयागराज। विदेशों में संतों ने भी महाकुम्भ का प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। पिछले दिनों निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरि ने मलेशिया भ्रमण के दौरान वहां प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम, पर्यटन मंत्री शिव कुमार को महाकुम्भ में आने का निमंत्रण भी दिया।
दूतावासों को महाकुम्भ का लोगो भेजना शुरू
प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने एनआरआई विभाग को महाकुम्भ का लोगो भेज दिया है, जिसके बाद दुनिया के 194 देशों में दूतावासों को लोगों भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विश्व स्तर पर इसकी ब्रांडिंग की जाएगी और नवंबर-दिसंबर में हर देश में भारतीय दूतावासों की ओर से रोड शो, रैली व सभाएं कराकर महाकुम्भ का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।
कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि महाकुम्भ की वेबसाइट पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। चंद ही दिनों में हजारों हिट्स और एप डाउनलोड हो चुके हैं। विदेशों से भी हिट्स हो रहे हैं। हम इसका और अधिक प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जिससे अधिक से अधिक लोग हमारे यहां आए और इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के गवाह बनें।
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि महाकुम्भ एक बड़ा आयोजन है। जिस वेबसाइट और ऐप को मुख्यमंत्री ने लांच किया था, उसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसका और अधिक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। महाकुम्भ में ऐसे तमाम आयोजन होंगे जो देश विदेश से आने वाले सैलानियों को आकर्षित करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved