• img-fluid

    आज 1450 टन कचरा पहुंचा ट्रेंचिंग ग्राउंड

  • October 30, 2024

    • पटाखे के कचरे को लेकर खास सावधानी… पानी की कई कोठियां और अन्य इंतजाम किए

    इन्दौर। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर वार्डों से लाकर भेजा जाने वाला कचरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यह आंकड़ा अब 1450 मैट्रिक टन तक पहुंच गया है और इसकी प्रोसेसिंग के लिए नेफ्रा कंपनी को निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर पटाखों का कचरा एक ओर रखा जा रहा है, ताकि उनमें बम या बारूद होने के कारण ट्रेंचिंग ग्राउंड में आग लगने की घटना न हो सके।

    हर बार दिवाली के पहले से नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट होकर सफाई से लेकर कचरा प्रोसेसिंग की प्रक्रिया में जुट जाता है और इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैैनाती झोनलों से लेकर स्वास्थ्य विभाग में की जाती है, ताकि काम प्रभावित न हो। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक दिन-रात सफाई के लिए काम चल रहा है और वार्डों से हल्ला गाडिय़ां और बड़ी गाडिय़ां कचरा भर-भरकर ट्रांसफर स्टेशन पहुंच रही हैं और वहां से बड़े वाहनों में कचरा भरकर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जा रहा है।


    ट्रेंचिंग ग्राउंड पर आम दिनों में 800 से 850 मैट्रिक टन कचरा पहुंचता था, लेकिन दिवाली के चलते यह आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ता गया और यह आंकड़ा आज 1450 मैट्रिक टन जा पहुंचा। अधिकारियों के मुताबिक पटाखों के कचरे के लिए अलग स्थान चयनित किया गया है, जहां सावधानी के लिए आसपास पानी का इंतजाम भी किया गया है, साथ ही इसके लिए कर्मचारियों को भी सावधानी बरतने को कहा है। कई बार पटाखों के कचरे में आए बम अथवा बारूद के कारण आग भडक़ उठती है और फिर उसे बुझाने में कई दिन लग जाते हैं।

    Share:

    इंदौर : आधी रात के बाद तक बिकता रहा सोना, ज्वेलरी शोरूमों में उमड़ी भीड़

    Wed Oct 30 , 2024
    आभूषणों के साथ पूजन के सिक्के भी खूब खरीदे बर्तन बाजार, इलेक्ट्रॉनिक, गारमेंट्स से लेकर सजावटी सामानों के लिए भी सभी जगह उमड़ा जनसैलाब इंदौर। कल धनतेरस (dhanteras) पर इंदौर (Indore) के बाजारों में खूब धन बरसा और दिल खोलकर खरीदारी की गई। आधी रात (midnight) के बाद तक ज्वेलरी (jewellery) के सभी बड़े शोरूम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved