इंदौर (Indore)। इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड प्रोजेक्ट के लिए 3000 पेड़ काटने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही चौड़ीकरण में बाधक बिजली के खंभे और ट्रांसफॉर्मर की शिफ्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि नवंबर-दिसंबर से ये दोनों काम शुरू हो जाएंगे। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने ठेका लेने वाली एजेंसी से पेड़ों की गिनती का काम पूरा करवा लिया है।
अब संबंधित कलेक्टरों के माध्यम से पेड़ काटने की औपचारिक अनुमति मांगी गई है। यही प्रक्रिया बिजली के खंभों और ट्रांसफॉर्मर के लिए भी हो रही है। 55 किलोमीटर लंबे इस हाईवे को इंदौर के अरबिंदो अस्पताल से उज्जैन के हरिफाटक ब्रिज तक बनाया जाना है। लगभग 700 करोड़ रुपए के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का काम सिंहस्थ से पहले पूरा करने का लक्ष्य है। दावा किया गया है कि वर्तमान फोर लेन रोड पर इंदौर से उज्जैन जाने में 60 से 70 मिनट का समय लगता है। सिक्स लेन चौड़ा रोड बनने के बाद यह समय 40-45 मिनट रह जाएगा।
पेड़ काटने में कोई अड़चन नहीं
एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राकेश जैन ने अग्निबाण को बताया कि सिक्स लेन रोड के लिए बाधक 3000 पेड़ काटने में कोई दिक्कत नहीं है। ये पेड़ एमपीआरडीसी की जमीन पर लगे हैं और इन्हें एमपीआरडीसी ने ही लगाया है। चौड़ीकरण के बाद नए सिरे से पौधारोपण होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved