• img-fluid

    हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर लगाया डेटोनेटर, आरोपी गिरफ्तार

  • October 30, 2024

    हरिद्वार। हरिद्वार में ट्रेन की पटरी के साथ शरारत की कोशिश सामने आई है। एक शख्स ने मोतीचूर रेलवे स्टेशन के यार्ड में सिग्नल फोग पटाखा (Detonator) लगा दिया। गनीमत यह रही कि इसके धमाके से कोई नुकसान नहीं हुआ। जीआरपी ने सीसीटीवी (CCTV) खंगालते हुए डेटोनेटर लगाने वाले आरोपी की पहचान की और उसे दबोच लिया। गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। फिर अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

    पुलिस के मुताबिक, सोमवार को मोतीचूर यार्ड पर डेटोनेटर फटने की सूचना कंट्रोल मुरादाबाद से मिली। सूचना मिलते ही अधिकारी हरकत में आ गए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल, एसओ अनुज सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए टीम के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध ट्रैक पर घूमता नजर आया।



    पुलिस टीम ने उसकी पहचान सुनिश्चित की और फिर धरपकड़ शुरू की गई। आखिरकार आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वह रेवली कला रामपुर यूपी का रहने वाला है। पुलिस जांच टीम ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की। इसमें आरोपी ने रेलवे ट्रैक पर सिग्नल फॉग पटाखे (डेटोनेटर) लगाने की बात कबूल कर ली। आरोपी रेलवे की निजी लेबर टीम में ट्रैक की मरम्मत का काम करता है।

    पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सिग्नल फॉग पटाखे (डेटोनेटर) उसे रेलवे गुफा के पास पड़ा मिल गया था। उसने इसके बारे में सुना था कि यह ट्रेन रोकने के काम में आता है। इसमें बहुत अधिक धमाका होता है। उसने पुलिस को बताया कि धमाके की आवाज सुनने के लिए उनसे ट्रैक पर इसे लगाया था।

    Share:

    हमें इंडिया गठबंधन में लाकर खुद चले गए; अखिलेश को अब भी नीतीश की वापसी की आस

    Wed Oct 30 , 2024
    नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइडेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार उन्हें इंडिया गठबंधन में लेकर आए थे लेकिन खुद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ चले गए। नीतीश की वापसी की अखिलेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved