• img-fluid

    Kerala : धमाके जैसी आवाज और भूकंप के झटके से दहशत में आ गया पूरा गांव, 280 से अधिक लोगों को किया शिफ्ट

  • October 30, 2024

    मलप्पुरम. केरल (Kerala) के अनक्कल्लू क्षेत्र (Anakkallu area) में मंगलवार की रात अचानक धमाके (explosion) जैसी आवाजें सुनाई दीं और भूकंप (earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. इसके बाद 280 से अधिक लोगों (280 people) को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट (shifted) कर दिया गया है.

    एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि धमाके जैसी आवाजों को सुनने के बाद वहां के स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. एहतियात के तौर पर इन्हें एक स्कूल में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया है.


    पुलिस का कहना है कि गांव के 85 परिवारों के 287 लोगों को देर रात सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. धमाके जैसी पहली आवाज रात 9:15 बजे सुनाई दी, उसके बाद 10:15 और 10:45 बजे दो और धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं. ये आवाजें एक-दो किलोमीटर के दायरे में सुनी गईं, जिससे ग्रामीणों में डर और घबराहट फैल गई.

    घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस, राजस्व अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से इन परिवारों को रात में पास के एक स्कूल में शिफ्ट किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण बुधवार की सुबह धीरे-धीरे अपने घरों की ओर लौटने लगे.

    अब तक धमाके जैसी इन आवाजों और भूकंप के झटकों का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर जांच का आदेश दिया है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है. इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.

    Share:

    झारखंड : निर्वाचन आयोग का राज्य सरकार को पत्र, देवघर के एसपी को हटाने के दिए निर्देश

    Wed Oct 30 , 2024
    रांची । भारत निर्वाचन आयोग (election commission of india) ने झारखंड सरकार (Jharkhand Government) को देवघर (Deoghar) के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग (SP Ajit Peter Dungdung) को हटाने का निर्देश दिया है। आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर देवघर एसपी के पद पर तैनात करने के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved