गाजियाबाद. गाजियाबाद (Ghaziabad) जिला कोर्ट (District Court) में मंगलवार को वकीलों (Lawyers) ने हंगामा कर दिया. बताया जाता है कि वकीलों पर जिला जज (District Judge) के साथ बदसलूकी (misbehaved) के आरोप के चलते मौके पर जज की ओर से पुलिस बुला ली गई थी. इस दौरान पुलिस ने बल का प्रयोग किया. जिससे कई वकील चोटिल हो गए.
जानकारी के मुताबिक बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से जुड़े एक मामले में कुछ वकील जिला जज के पास पहुंचे थे. सुनवाई के दौरान वकीलों ने जिला जज से बदसलूकी कर दी. जिसके बाद जिला जज ने परिसर में पुलिस को बुला लिया. इसके बाद पुलिस लाठी चार्ज कर दिया. जिससे कई वकीलों के चोटिल होने की खबर है. विवाद के बाद सभी जजों ने अपने न्यायालय में कार्य बंद कर दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved