• img-fluid

    इंदौर में दीपोत्सव के तीन दिन में बिकेंगे 780 करोड़ के वाहन

  • October 29, 2024

    • सबसे ज्यादा बिक्री आज, 50 लाख की मोटरसाइकिल से लेकर 5 करोड़ तक की कार बिकेगी

    इंदौर (Indore)। यह दिवाली शहर की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए हैप्पी साबित हो रही है। आज से तीन दिनी दीपोत्सव में शहर में 780 करोड़ से ज्यादा के वाहनों की बिक्री होगी। इसमें सबसे ज्यादा वाहन आज बिकेंगे। वाहनों की इस बंपर बिक्री से वाहन शोरूम पर उत्सव का माहौल देखा जा सकता है। इसमें 50 हजार की मोटरसाइकिल से लेकर 50 लाख की तक मोटरसाइकिल और 5 लाख की कार से लेकर 5 करोड़ तक की कार शामिल होगी।

    शहर में अपनी नई सवारी को घर ले जाने के लिए आज सुबह से ही वाहन मालिक शुभ मुहूर्त में वाहन शोरूम पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए शोरूम्स को भी सजाया गया है। एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स इंदौर (आदी) के सचिव विशाल पमनानी ने बताया कि आज से दिवाली के बीच तीन दिन में शहर में करीब 6 हजार कारें, 12 हजार दो पहिया और 500 से ज्यादा अन्य कमर्शियल वाहन बिकेंगे। कार की औसत कीमत 10 लाख से देखें तो करीब 600 करोड़ की कारें, दो पहिया की कीमत 1 लाख से देखें तो 120 करोड़ के दो पहिया और अन्य वाहनों की कीमत 50 से 60 करोड़ के बीच होगी। इस तरह 780 करोड़ से ज्यादा के वाहनों की बिक्री होगी। इनमें 80 प्रतिशत से ज्यादा वाहन आज ही बिकेंगे। श्याम टाटा कार्स द्वारा आज सुबह से अमरदास हॉल में 551 कारों की डिलिवरी का बड़ा आयोजन भी रखा है। ऐसे ही आयोजन सभी प्रमुख डीलर्स के यहां देखे जा सकते हैं।


    इंदौर से उदयपुर जाएगी 50 लाख की गोल्ड विंग
    इंदौर में दीपोत्सव के दौरान 50 हजार से लेकर 50 लाख तक के दो पहिया वाहन बिकने वाले हैं। जी हां, जिस कीमत में एक लक्जरी कार आ जाती है, उतनी कीमत की बाइक भी इंदौर से बिकने जा रही है। पमनानी ने बताया कि होंडा कंपनी की गोल्ड विंग बाइक जिसकी कीमत 50 लाख है, को उदयपुर के एक कस्टमर ने खरीदा है, जो आज या कल में इसकी डिलिवरी लेंगे, वहीं 4 से 5 करोड़ की कारें भी इस बीच बिकेंगी, जिनमें लैंड रोवर, मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और जेगुआर जैसी कारें शामिल हैं।

    50 करोड़ से ज्यादा के पुराने वाहन भी बिकेंगे
    त्योहार पर नए वाहनों के साथ ही पुराने वाहनों की बिक्री में भी उछाल है। शहर में बड़ा मार्केट सेकंड हैंड गाडिय़ों का भी है। इसे देखते हुए इन तीन दिनों में शहर में 50 करोड़ से ज्यादा के पुराने वाहन भी बिकेंगे। इनमें भी सामान्य गाडिय़ों से लेकर लक्जरी कारें तक शामिल हैं।

    विभाग को मिलेगा भारी राजस्व
    वाहनों की बंपर बिक्री से परिवहन विभाग को भी काफी राजस्व मिलने जा रहा है। यह सिलसिला गणेशोत्सव, नवरात्रि, दशहरा, पुष्य नक्षत्र के बाद अब दीपोत्सव के तीन दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान वाहनों के रजिस्ट्रेशन सहित अन्य औपचारिकताओं में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है।
    – प्रदीप शर्मा, आरटीओ, इंदौर

    Share:

    BRI: भारत के बाद ब्राजील ने भी चीन को दिया झटका, BRI प्रोजेक्ट में शामिल होने से मना किया

    Tue Oct 29 , 2024
    रियो डी जेनेरियो। ब्राजील (Brazil) ने चीन (China) को बड़ा झटका (shock) देते हुए उसके महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट बीआरआई (Belt and Road Initiative) में शामिल होने से इनकार (refused) कर दिया है। इसके साथ ही भारत (India) के बाद ब्राजील ब्रिक्स संगठन का दूसरा देश बन गया है, जिसने चीन के बीआरआई प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved