• img-fluid

    इंदौर : जब्त साइलेंसरों पर दिवाली बाद चलेगा रोलर

  • October 29, 2024

    तीन दिन में 262 पर हो चुकी है कार्रवाई… थानों पर लगा मोडिफाई साइलेंसर का ढेर

    इंदौर। शहर (Indore) में बीते तीन दिन से चल रहा यातायात पुलिस (traffic police) का मोडिफाइड साइलेंसर (modified silencer) उतरवाने का अभियान लगातार जारी रहेगा। अब तक 262 दो पहिया (262 two wheeler) वाहनों से मोडिफाइड साइलेंसर उतारे जा चुके हैं, जिन पर दिवाली (Diwali) बाद रोलर चलवाकर ( Roller) नष्ट करवाया जाएगा।


    कल पूर्व और पश्चिमी क्षेत्र में यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 90 दो पहिया से साइलेंसर उतरवाकर जब्त किए और इनसे 90 हजार का जुर्माना वसूला। सभी दो पहिया वाहन चालकों को साइलेंसर उतारने के बाद चालानी कार्रवाई कर ये हिदायत देकर छोड़ा गया कि आगे से वे गाड़ी पर अमानक साइलेंसर नहीं लगवाते हुए कंपनी का मानक साइलेंसर ही लगवाएंगे। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात एसीपी (जोन 3) हिंदूसिंह मुवेल ने बताया कि जब्त साइलेंसरों पर दिवाली के बाद रोलर चलवाया जाएगा। अब तक जितने भी साइलेंसर जब्त किए हैं, उनमें से लगभग सभी बुलेट के हैं और इन अमानक साइलेंसरों की कीमत डेढ़ हजार से 4 हजार के बीच है। इसी के साथ शहर में नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी यातायात पुलिस व्हीललॉक की कार्रवाई कर रही है, ताकि व्यस्त बाजारों में सडक़ों पर खड़े इन वाहनों से किसी को परेशानी ना हो।

    आज से राजबाड़ा नो व्हीकल जोन
    यातायात पुलिस ने आज से राजबाड़ा को नो व्हीकल जोन कर दिया है। अब यहां दो पहिया भी नहीं जा पाएंगे। हालांकि, राजबाड़ा और उससे लगे बाजारों में बीते एक हफ्ते से खरीदारी को लेकर लोगों की जबरदस्त भीड़ है, जिसके चलते यहां अतिरिक्त बल लगाकर उनका ड्यूटी समय बढ़ाया है।

    Share:

    275 अधिकारी नदारद... 10 ने तो रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया...

    Tue Oct 29 , 2024
    कलेक्टर के निर्देश के बावजूद भी आदेश की धज्जियां उड़ा रहे 499 ने कराया रजिस्ट्रेशन, 109 ने ही कर दिए 379 दौरे इंदौर (Indore)। संभागायुक्त दीपक सिंह ने कलेक्टर को और कलेक्टर ने अपने अधीनस्थों को अपने-अपने विभागों पर नजर रखने के निर्देश तो दे दिए, लेकिन अधिकारियों की मनमानी का आलम यह है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved