• img-fluid

    Apple ने लॉन्च किया सबसे एडवांस्ड और पावरफुल M4 प्रोसेसर वाला iMac

  • October 29, 2024

    नई दिल्ली। कैलिफोर्निया (California) के टेक ब्रैंड (Tech brands) Apple ने साल के अपने ‘exciting week of announcements’ इवेंट की शुरुआत इसका सबसे एडवांस्ड और पावरफुल (Most Advanced and Powerful) iMac लॉन्च करते हुए की। यह iMac कंपनी के इन-हाउस M4 प्रोसेसर के साथ आया है, जिसे इस साल iPad Pro के साथ पेश किया गया था। कंपनी ने नया चिपसेट पिछले M3 चिप के अपग्रेड के तौर पर डिवाइसेज का हिस्सा बनाया है। नए 24 इंच iMac को ढेरों कलर्स में उतारा गया है।


    ऐसे हैं M4 iMac के स्पेसिफिकेशंस
    नए iMac में कंपनी ने अल्ट्रा-थिन डिजाइन दिया है और प्रीमियम मेटल बिल्ड के साथ 24 इंच का 4.5k रेटिना डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा ग्लेयर कम करने के लिए डिस्प्ले में नैनो ग्लास का विकल्प दिया गया है। नए M4 प्रोसेसर के साथ ऐपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा और 16GB रैम के चलते मल्टी-टास्किंग और हैवी टास्क परफॉर्म करना और भी आसान हो जाएगा। दावा है कि नया iMac डेली प्रोडक्टिविटी के काम में 1.7 गुना तेज है।

    M4 iMac में चार USB-C पोर्ट्स दिए गए हैं और थंडरबोल्ट कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिसके साथ बेहतर ट्रांसफर स्पीड का फायदा मिल जाता है। यह दो एक्सट्रा 6K डिस्प्ले भी सपोर्ट करता है। वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें 12MP सेंटर स्टेज कैमरा डेस्क व्यू सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसमें WiFi 6e के साथ Bluetooth 5.3, स्टूडियो क्वॉलिटी थ्री-माइक्रोफोन एरे, इमर्सिव 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और टच ID का सपोर्ट दिया गया है।

    मौजूदा एक्सेसरीज भी किए गए अपडेट
    नए iMac के साथ ही ऐपल ने Magic Keyboard, Magic Mouse और Magic Trackpad के अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च किए। पहले इनमें टाइटनिंग कनेक्टर मिलता था लेकिन नए डिवाइसेज USB-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आते हैं। इनमें से Magic Keyboard और Magic Mouse तो iMac के साथ बॉक्स में ही मिलते हैं, वहीं Magic Trackpad को एक्सट्रा एक्सेसरी के तौर पर लिया जा सकता है।

    इतनी रखी गई नए M4 iMac की कीमत
    M4 प्रोसेसर वाले iMac की कीमत 134,900 रुपये से शुरू होती है। इसे ढेरों कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है, जिनकी लिस्ट में ग्रीन, ऑरेंज, यलो, पिंक, पर्पल, ब्लू और सिल्वर शामिल हैं। इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और ओपेन सेल 8 नवंबर से शुरू हो जाएगी।

    Share:

    उत्तराखंड में बनी एंटीबायोटिक और ब्लड प्रेशर समेत ये 7 दवाएं जांच टेस्ट में फेल, देखें लिस्ट

    Tue Oct 29 , 2024
    देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand)में बनी एंटीबायोटिक(Antibiotic), आईड्रॉप सहित सात दवाओं के नमूने(Samples of medicines) जांच में फेल (Failed the test)पाए गए हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर से इस संदर्भ में ड्रग अलर्ट जारी किया गया है, जिस पर राज्य के औषधि प्रशाधन विभाग ने सातों दवाओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved