भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में दीपावली (Diwali) और स्थापना दिवस (Foundation Day) से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रदेश के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों (Goverment Officers and Employees) को महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी का फैसला किया है, और यह जनवरी 2024 से 50% की दर से लागू किया जाएगा। इसके साथ ही, 10 माह के एरियर का भुगतान भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मार्च 2024 में वित्त विभाग ने डीए में 46% की दर पर वृद्धि स्वीकृत की गई थी, जो 1 जुलाई 2023 से प्रभावी थी। हालांकि, अब इसे बढ़ाकर 50% कर दिया गया है, जो नए साल की शुरुआत से सभी शासकीय सेवकों को प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इसे 1 जनवरी 2024 से लागू करेंगे ताकि कर्मचारियों को दीवाली के अवसर पर एक विशेष उपहार मिल सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved