इन्दौर (Indore)। मध्य क्षेत्र की सडक़ों की हालत इतनी बदतर है कि रोज लोग त्योहारों के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और शिकायतों के बावजूद अफसर वहां पेचवर्क नहीं करा रहे हैं, जबकि महापौर ने पिछले दिनों आदेश दिए थे। वार्ड 62 की पार्षद के पति ने अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोला है और आरोप लगाया है कि वे साकेत, रीगल को ही संवारने में जुटे हैं। मजदूरों के क्षेत्र के हाल-बेहाल हैं और कोई सुनने को तैयार नहीं।
पिछले दिनों विधानसभा तीन के वार्डों की समीक्षा बैठक के दौरान भी वार्डों में काम नहीं होने को लेकर अफसरों पर पार्षदों की नाराजी खासी थी और इस दौरान सडक़, पानी और ड्रेनेज के मामले को लेकर सर्वाधिक शिकायतें हुई थीं। वार्ड 62 की पार्षद रूपा दिनेश पांडे ने भी अपने क्षेत्र में लाइनों के लिए खोदी गर्इं बदहाल सडक़ों का मुद्दा उठाया था। उस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अफसरों को निर्देश दिए थे कि उक्त वार्ड में सडक़ों के पेचवर्क तेजी से कराए जाए, मगर अब तक कहीं भी काम पूरे नहीं हुए, जिसके चलते पार्षद पति और भाजपा नेता दिनेश पांडे ने अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि मालीपुरा, कुमावतपुरा, रावजी बाजार, कटकटपुरा, चंद्रभागा, हाथीपाला, रावला, महल कचहरी, जबरन कालोनी आलापुरा, मोमिनपुरा और पुरानी लोहा मंडी की सडक़ें बदतर हालत में हैं। उक्त क्षेत्रों में खुदाई के बाद सडक़ें बदहाल पटक दी गई हैं और दिवाली की खरीदारी के लिए निकले लोग उक्त क्षेत्रों में दुर्घटनाग्रस्त हो
रहे हैं।
सोनकर धर्मशाला से रावजी बाजार तक सडक़ का काम बंद
नगर निगम ने डेढ़ साल पहले सोनकर धर्मशाला से रावजी बाजार थाने तक बनने वाली सौ फीट चौड़ी सडक़ के लिए बड़े पैमाने पर बाधाएं हटाई थीं और सडक़ की एक लेन बनकर तैयार हुई है, उसके बाद से काम बंद हो गया। काम बंद होने के कारण खुदी हुई सडक़ों के कारण वाहन चालकों की फजीहत हो रही है। पूरी सडक़ों पर दिनभर धूल के गुबार उड़ते हैं और रहवासी भी हैरान परेशान हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved