धुआं उठते देख कोचों से कूदे यात्री
इंदौर। महू (Mhow) से इंदौर (Indore) होते हुए रतलाम (Ratlam) जा रही डेमू ट्रेन (DEMU train) में रविवार शाम फिर आग लग गई। रेलकर्मियों (Railway workers) ने ट्रेन में मौजूद अग्निरोधी उपकरणों और खेतों में लगे ट्यूबवेल (Tubewell) की मदद से आग पर काबू पाया। बाद में रतलाम से लोको बुलवाकर ट्रेन को रतलाम की ओर रवाना किया जा सका। इस कारण ट्रेन डेढ़ घंटे से ज्यादा लेट हो गई। हफ्तेभर के भीतर यह ट्रेन में आग लगने की दूसरी घटना है।
घटना शाम 5.30 बजे के आसपास रूनीजा-नौगांवा के बीच की है। डेमू ट्रेन की फ्रंट डीपीसी में आग लगने के कारण कुछ लोगों ने ट्रेन के चक्कों के आसपास से धुआं उठता हुआ देखा। उन्होंने हल्ला मचाया और ट्रेन रुकवाई। घबराहट में यात्री ट्रेन के कोचों से कूदकर खेतों में खुले स्थान की ओर भागे। ट्रेन स्टाफ ने ट्रेन में मौजूद अग्निरोधी उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड को सूचना मिल गई। हालांकि, बताया गया कि जिस जगह ट्रेन में आग लगी, वहां पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था। घटना की सूचना मिलने पर रतलाम मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश कुमार अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे। सुधार के बाद ट्रेन को रात 7.19 बजे रवाना किया गया। रेलवे का दावा है कि आग से न किसी यात्री को कोई नुकसान हुआ, न ट्रेन की डीपीसी को। इधर, यात्रियों ने बताया कि अब तो डेमू ट्रेन में बैठने में डर लगने लगा है।
रेलवे बोर्ड तक पहुंची शिकायत
ट्रेन में आग की घटना के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हुए और रेलवे बोर्ड तक भी घटना की जानकारी पहुंच गई। अफसरों को बताया गया कि महू-रतलाम रूट पर खटारा डेमू ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों की जान संकट में रहती है। सूत्रों ने बताया कि बोर्ड अफसरों ने भरोसा दिया है कि वे इस रूट के लिए जल्द मेमू ट्रेन का रैक देने की कोशिश करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved