रांची। झारखंड (Jharkhand) में कांग्रेस (Congress) पार्टी को बड़ा झटका (Big blow) लगा है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष (working president) मानस सिन्हा (Manas Sinha) ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी (BJP) ज्वॉइन कर ली है। बीजेपी के झारखंड प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने सिन्हा को पार्टी ज्वॉइन कराई।
भाजपा में शामिल होने से पहले मानस सिन्हा ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया और भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर पार्टी की सदस्यता छोड़ने की जानकारी दी। मानस सिन्हा ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि मैंने अपना कीमती 27 साल पार्टी को दिया। पार्टी जो जिम्मेदारी दी मैंने उसका ईमानदारी से निर्वहन किया। मैंने हर बार कोशिश की कि बेहतर परिणाम दूं और मैंने खुद को साबित भी किया। लेकिन मुझे लगता है कि मेरे काम की यहां कोई कीमत नहीं है। मेरे काम का महत्व नहीं है।
सिन्हा ने अपने पत्र में लिखा कि यह चौथा मौका है, जब पार्टी ने मुझे अपमानित किया है। मुझे नीचा दिखाया है। किसी भी चीज को बर्दाश्त करने की एक सीमा होती है। अब ऐसा लगता है कि मेरी बर्दाश्त करने की सीमा पार हो चुकी है। अभी तक मैंने सिर्फ कांग्रेस के बारे में सोचा था, अब वक्त आ गया है कि मैं अपने बारे में भी सोचूं। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देता हूं।
बता दें कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम का गठबंधन चुनावी मैदान में है। हालांकि माले के लोग भी सवाल पूछ रहे हैं कि वे गठबंधन में हैं कि नहीं। दूसरी ओर बीजेपी चिराग, जेडीयू और आजसू के साथ चुनाव लड़ रही है। परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved