• img-fluid

    तेलंगाना : पत्नी ने की 8 करोड़ रुपये के लिए पति की हत्‍या, 800 किमी दूर ले जाकर जला दी लाश

  • October 28, 2024

    नई दिल्‍ली । तेलंगाना (Telangana) के कारोबारी (Businessman) की हत्या की गुत्थी कर्नाटक पुलिस (karnataka police) ने सुलझा ली है। इस मामले में कारोबारी की पत्नी समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। खबर है कि करोड़ों रुपये की संपत्ति के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। कारोबारी की जली हुई लाश पुलिस को मिली थी। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

    एक रिपोर्ट के अनुसार, 54 साल के रमेश की हत्या उसकी पत्नी निहारिका ने 8 करोड़ रुपये की संपत्ति के लिए की थी। इस मामले में दो साथियों डॉक्टर निखिल और अंकुर राणा को भी गिरफ्तार किया गया है। कोडागू जिले के कॉफी एस्टेट में जली हुई लाश मिलने के बाद 8 अक्टूबर को इस मामले की जांच शुरू हुई थी।

    रिपोर्ट के अनुसार, रमेश की निजी संबंधों को लेकर और जानकारी जुटाने के लिए कोडागू पुलिस ने तेलंगाना के अधिकारियों से संपर्क साधा। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, तो शक निहारिका, डॉक्टर निखिल और अंकिर राणा पर गहराता गया। इसके बाद जब पुलिस ने निहारिका से पूछताछ की, तो उसने अपराध की बात कबूल कर ली।


    कैसे हुई मुलाकात
    पेशे से इंजीनियर रहीं 29 वर्षीय निहारिका कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में काम करने के दौरान उसका नाम एक घोटाले में सामने आया था, जिसके चलते उसे गिरफ्तार भी किया गया था। रिहा होने के बाद वह बेंगलुरु लौट आई और 2018 में रमेश से शादी की थी। इसके बाद रमेश उसकी महंगी जीवनशैली पर लगातार खर्च करता रहा। हालांकि, बाद में दोनों के बीच तनातनी हुई और मामला तब बढ़ गया, जब निहारिका ने 8 करोड़ रुपये की मांग की और रमेश ने इनकार कर दिया।

    जानकारी के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि नाराज होकर निहारिका ने अंकुर के साथ मिलक प्लान बनाया। पुलिस ने बताया है कि उसने कथित तौर पर रमेश को हैदराबाद के उप्पल बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी। कथित तौर पर निहारिक और उसके साथी शव को करीब 840 किमी दूर कोडागू पहुंचाया। इसके बाद रमेश के शव को कंबल में लपेटकर कॉफी के बगान में आग लगा दी। खास बात है कि निहारिका ने रमेश के गुमशुदा होने के भी शिकायत दर्ज कराई थी।

    Share:

    'तुमको कुछ नहीं पता है', जब स्टंपिंग को लेकर साक्षी-धोनी के बीच हुई बहस, माही बोले

    Mon Oct 28 , 2024
    नई दिल्‍ली । क्रिकेट के इतिहास (History of Cricket)में जब दुनिया के बेस्ट विकेट कीपरों (Best Wicket Keepers)की बात होती है तो पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (Former Indian Captain MS Dhoni)का नाम टॉप क्रिकेटरों(top cricketers) में आता है। धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved