मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के लिए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिव सेना (Shiv Sena) ने 20 और उम्मीदवारों (Candidates) के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में संजय निरुपम को दिंडोशी और मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) को वर्ली से टिकट दिया गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि ये शीर्ष नेता चुनावी समर में कितनी ख्याति हासिल कर पाते हैं. गौर करने वाली बात है कि मिलिंद देवड़ा वर्ली विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ मैदान में होंगे.
अंधेरी पूर्वी सीट पर पूर्व बीजेपी नेता मुरजी पटेल को खड़ा किया गया है. यह सीट पहले से ही चर्चा में थी क्योंकि शिंदे ने पहले यहां से पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और एंटीलिया मामले में आरोपी प्रदीप शर्मा की पत्नी को मैदान में उतारने की योजना बनाई थी. हालांकि, बीजेपी ने इस पर जोरदार आपत्ति जताई, जिसके बाद योजना बदलनी पड़ी.
महायुति में किसने, कितने उम्मीदवार उतारे?
बीजेपी = 99+22 = 121
शिवसेना = 45 + 20 = 65
एनसीपी = 38+7 +4= 49
कुल = 235
आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे मिलिंद देवड़ा
मिलिंद देवड़ा को हाल ही में शिवसेना ने राज्यसभा सांसद के रूप में नामित किया था. वह अब वर्ली सीट पर आदित्य ठाकरे के खिलाफ मुकाबला करेंगे. वर्ली, जो मराठी मध्यवर्गीय, मछुआरा समुदाय और समृद्ध वर्ग का क्षेत्र है, वहां माना जा रहा है कि मिलिंद देवड़ा अपनी कुछ छाप छोड़ सकते हैं. अपने नाम के ऐलान से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर देवड़ा ने कहा था कि उनका ध्यान वर्लीकरों के लिए लंबित न्याय को पूरा करने पर है.
आदित्य ठाकरे ने कसा तंज
वर्ली से मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि महायुति पिछले पांच सालों में मेरे खिलाफ एक भी उम्मीदवार नहीं ढूंढ पाई. हालांकि, आदित्य ने तंज कसा कि कई उम्मीदवार सिर्फ अपने प्रचार के लिए मैदान में होंगे.
साथ ही, बगल के माहिम निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक सदा सरवणकर ने दावा किया कि लोग उन लोगों को वोट देंगे जो शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे की वैचारिक विरासत को आगे ले जा रहे हैं. इस बीच, आदित्य ठाकरे के सहयोगी और बांद्रा ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार वरुण सरदेसाई ने कहा कि हम यह चुनाव उद्धव ठाकरे को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए लड़ रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved