• img-fluid

    इजरायल पर हमला करेगा ईरान या साधेगा चुप्पी, सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के बयान से हो गया साफ

  • October 27, 2024

    डेस्क: मिडिल ईस्ट में शनिवार तड़के (26 अक्टूबर 2024) इजरायल ने ईरान पर ताबड़तोड़ बम बरसाए, जिसके बाद इस क्षेत्र में एक और युद्ध का आहट होने लगी है. इजरायल के हमले को लेकर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने चुप्पी तोड़ी है.

    ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने रविवार (27 अक्टूबर 2024) को कहा कि इजरायल के हमले को न तो बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाना चाहिए और न ही कम करके आंका जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने बदले की कार्रवाई का आह्वान नहीं किया. उन्होंने कहा कि ईरान को इजरायल की आक्रामकता का जवाब देने का अधिकार है.


    ईरानी सुप्रीम लीडर ने यह भी कहा कि इजरायली शासन ईरान के बारे में गलत अनुमान लगा रहा है, क्योंकि उसका अभी भी ईरान और इसके लोगों को जानना, उनकी शक्ति और दृढ़ संकल्प के स्तर को समझना बाकी है. खामेनेई ने कहा, “उन्हें ईरानी राष्ट्र और उसके युवाओं की ताकत, इच्छाशक्ति और पहल को समझाना जरूरी है. यह अधिकारियों पर निर्भर है कि वे ईरानी लोगों की शक्ति और इच्छा को इजरायली शासन तक कैसे पहुंचाएं और इस देश के हितों को पूरा करने वाली कार्रवाई कैसे करें”

    ईरान ने शनिवार (26 अक्टूबर 2024) को इजरायल को चेतावनी दी कि वह अपनी रक्षा खुद करेगा. इसके बाद इजरायल ने कहा कि अगर उसने जवाबी कार्रवाई की तो तेहरान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन ने ईरान से युद्ध को और आगे न बढ़ाने की मांग की.

    Share:

    दूसरी शादी करना घरेलू हिंसा का ही रूप, हाई कोर्ट बोला- मुस्लिम महिलाएं मांग सकेंगी हर्जाना

    Sun Oct 27 , 2024
    डेस्क: मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि एक मुस्लिम महिला अपने द्विविवाही पति (जिसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली हो) से क्षतिपूर्ति/मुआवजा पाने की हकदार है क्योंकि पति के इस कृत्य उसे मानसिक क्षति हुई है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved