• img-fluid

    अफ्रीका में भारत का नाम रोशन कर रहा SBI, ऐसे रच रहा इतिहास

  • October 27, 2024

    नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक भारत में तो हर हिंदुस्तानी को बैंकिंग सुविधाएं देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह इस समय अफ्रीका में देश का नाम भी रोशन कर रहा है. एसबीआई अफ्रीकी देशों की मदद कर उनकी इकोनॉमी को मजबूत बनाने का काम रहा है. इस काम में भारत के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट को बैंकिंग फैसिलिटी देने वाला एग्जिम बैंक भी उसकी मदद कर रहा है.

    भारतीय स्टेट बैंक और इंडिया एक्जिम बैंक आपस में मिलकर अफ्रीकी देशों में वित्त की कमी को दूर कर रहे हैं. दोनों बैंक मिलकर अफ्रीकी देशों में ट्रेड करने के लिए जरूरी फंड की भरपाई कर मांग और कमी के अंतर की पूर्ति कर रहे हैं और वहां व्यवसायों को मजबूत बनने में मदद कर रहे हैं. एसबीआई और इंडिया एग्जिम बैंक के दक्षिण अफ्रीकी चीफ्स ने हाल में इस बारे में जानकारी शेयर की है कि कैसे दोनों बैंकों ने मिलकर अफ्रीकी देशों की इकोनॉमी को सहारा देने और उसे मजबूत बनाने का काम किया है.


    हाल में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भारतीय उद्योगपतियों का एक सम्मेलन हुआ. इसमें दोनों बैंक के दक्षिण अफ्रीकी प्रमुख भी पहुंचे. यहां पर मौजूद भारत के कौनसल जनरल महेश कुमार ने कहा कि हमने भारत के साथ व्यापार या किसी अन्य तरह का व्यवसाय करने वाली सभी कंपनियों को उनकी कैपेसिटी बिल्डिंग में सहायाता की. उनकी जरुरत को देखत हुए फंड की व्यवस्था की.

    भारतीय स्टेट बैंक के सीईओ आशुतोष कुमार और इंडिया एक्जिम बैंक के जोहान्सबर्ग में लोकल रिप्रेंजेटेटिव श्यामाशीष आचार्य ने भारत और अफ्रीकी महाद्वीप के बीच व्यापार में अपनी सर्विसेस के बारे में बताया. कुमार ने कहा, ”एसबीआई अफ्रीका में भारत के पदचिह्नों को मजबूत कर रहा है. इस गठजोड़ के जरिये वह दक्षिण अफ्रीकी बैंकों को वित्त पोषण करके यहां के ट्रेड में अहम भूमिका निभा रहा है.”

    उन्होंने कहा कि बैंक पिछले 27 वर्षों से दक्षिण अफ्रीका में नई पूंजी का निवेश कर रहा है, इसके बावजूद उसने अपनी कमाई को बनाए रखा है. यहां एसबीआई की ऑफरिंग में अफ्री-एक्जिम, अफ्रीका फाइनेंस कॉरपोरेशन और अन्य मल्टीलैटरल इंस्टीट्यूशंस को लोन उपलब्ध कराना शामिल है. उन्होंने बताया कि आज एसबीआई अफ्रीकी महाद्वीप के 40 से अधिक देशों को बैंक गारंटी आवश्यकताओं के लिए भारतीय कॉरपोरेट की मदद कर रहा है.

    Share:

    प्राइवेट पार्ट में छुपाया 1 किलो सोना, एयरपोर्ट अफसरों ने पकड़ा तो अस्पताल ले जाकर निकलवाया

    Sun Oct 27 , 2024
    जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट (jaipur airport) पर सोने (gold) की तस्करी (smuggling) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अबू धाबी (Abu Dhabi) से आए एक व्यक्ति ने अपने प्राइवेट पार्ट (private part) में एक किलो से अधिक सोना छिपा रखा था. कस्टम अधिकारियों (Customs Officers) को इसकी जानकारी पहले ही हो गई थी. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved