नई दिल्ली: अगर आप डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट (Digital Gaming Platforms/Merchant) से जुड़े ट्रांजैक्शन के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को फिर बड़ा झटका दिया है. एसबीआई कार्ड (SBI Card) की तरफ से क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं.
नए नियम 1 दिसंबर, 2024 से लागू होंगे. एसबीआई की ओर से हाल ही में कई और नियमों में बदलाव किए गए थे. एसबीआई कार्ड की वेबसाइट के मुताबिक, 1 दिसंबर, 2024 से उसके 48 क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देंगे. इसके अलावा हाल ही में एसबीआई ने नीचे दिए गए नियमों में बदलाव की घोषणा की है, जो 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे.
एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के जरिए एक स्टेटमेंट साइकिल में 50 हजार रुपये से ज्यादा के यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी एक्सट्रा चार्ज लिया जाएगा. हालांकि, 50 हजार रुपये के नीचे यूटिलिटी बिल पेमेंट पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा. यह नियम 1 नवंबर, 2024 से प्रभावी होंगे. एसबीआई ने शौर्य/डिफेंस क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के फाइनेंस चार्ज में भी बदलाव किया है. अब एसबीआई के अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर 3.75 फीसदी फाइनेंस चार्ज लगेगा. यह नियम भी 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved