इंदौर। इंदौर की सब्जियां अब यूएई के मार्केट में बिकती नजर आएंगी। कल रात पहली बार शारजाह फ्लाइट से इंदौर से 1500 किलो भिंडी, करेला और मटर एक्सपोर्ट करते हुए यूएई भेजे गए। इसे भोपाल की एक स्टार्टअप कंपनी ने यूएई भेजा है। कंपनी आगे भी लगातार इंदौर से सब्जी और फलों का एक्सपोर्ट जारी रखेगी।
इंदौर से सब्जियों का एक्सपोर्ट करने वाली आरना वेंचर्स के संचालक डॉ सौरभ काले ने बताया कि वे पिछले एक साल से एक्सपोर्ट के कारोबार से जुड़े हैं। वे दुबई में रहते हैं और भारत से लगातार यूएई में एक्सपोर्ट करते हैं। अब से पहले तक वे महाराष्ट्र के न्हावाशेवा और गुजरात के पोर्ट से शिप से एक्सपोर्ट करने के साथ ही अन्य एयरपोर्ट से भी माल यूएई में एक्सपोर्ट कर चुके हैं। इंदौर से कार्गो फ्लाइट ना होने के कारण उन्होंने यहां से शारजाह जाने वाली यात्री उड़ान से ही सब्जियों को भेजने का निर्णय लिया और कल पहली बार 1.5 टन पेरिशेबल कार्गो के रूप में सब्जियों को इंदौर से रवाना किया गया।
अब शारजाह जाने वाली हर फ्लाइट में जाएंगी सब्जियां
डॉ काले ने बताया कि उनका यूएई की कई कंपनियों के साथ करार है, जिसके तहत उन्हें लगातार सब्जियों की सप्लाय के आर्डर्स हैं। इसके लिए अब इंदौर से सप्ताह में चार दिन जाने वाली हर फ्लाइट से कार्गो भेजने की तैयारी कर ली है। यह काम लगातार जारी रहेगा। इससे शारजाह फ्लाइट का संचालन करने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस को भी फायदा मिलेगा।
इंदौर में तैयार किया सेटअप
डॉ काले ने बताया कि एक्सपोर्ट करने के लिए हर देश के कड़े नियमों का पालन करना होता है, खासतौर पर खाने-पीने की चीजों को लेकर। इसलिए वे खुद दुबई से इंदौर आए, यहां चोइथराम मंडी में अपना सेटअप तैयार किया। माल की खरीदी से लेकर छंटाई और पैकिंग तक में सभी स्टेंडड्र्स का पालन करते हुए कल पहला कंसाइंमेंट शारजाह के लिए रवाना किया।
इंदौर से 10 गुना महंगी सब्जियां
यूएई में रहने वाले स्थानीय लोगों के साथ ही भारतीय लोग भारतीय सब्जियों को काफी याद और पसंद करते हैं, इसके चलते ही यहां से सब्जियों को वहां एक्सपोर्ट किया जाता है। डॉ काले ने बताया कि यहां 25 रुपए किलो में बिकने वाली भिंडी यूएई के मार्केट में 280 रुपए किलो तक बिकती है। इसके बाद भी लोग खुशी से इसे लेना पसंद करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved