• img-fluid

    अरुणाचल के यांग्त्से में भी शुरू होगी पेट्रोलिंग, भारत-चीन के बीच बनी सहमति

  • October 26, 2024

    नई दिल्ली: भारत और चीन दुनिया की सबसे लंबी और विवादित सीमा साझा करते हैं, जिसे लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी कहते हैं. ये 3488 किलोमीटर लंबी सीमा है, जो तीन सेक्टर्स-ईस्टर्न, मिडिल और वेस्टर्न में भारत और चीन की सीमा को बांटती है. ये इतनी लंबी रेखा है कि जिसको लेकर भारत और चीन, लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक कई हिस्सों में अपने अलग-अलग दावे करते हैं और इससे टकराव की स्थिति बढ़ जाती है. लेकिन अब कुछ इलाकों और वहां पेट्रोलिंग को लेकर आपसी सहमति बनी है.

    सूत्रों के मुताबिक, भारत और चीन के बीच में कुछ इलाकों को लेकर आपसी सहमति बनी है और पेट्रोलिंग फिर से शुरू की जाएगी, जिसमें अब अरुणाचल प्रदेश का यांग्त्से भी शामिल है. इस क्षेत्र में चीनी सैनिकों को गश्त की अनुमति दी जाएगी. यांग्स्ते में पहले की तरह चीनी सैनिक पैट्रोलिंग कर सकेंगे और गश्त के दौरान एक दूसरे की आवाजाही को अवरुद्ध नहीं किया जाएगा.


    आर्मी सूत्रों के मुताबिक, तवांग में यांग्त्से दोनों देशों के बीच चिन्हित विवादित क्षेत्रों में से एक है और यहां पीएलए की गश्त अन्य क्षेत्रों की तुलना में असामान्य रूप से बड़ी है. इस क्षेत्र में चीनी पीएलए के साथ अक्सर भारतीय सैनिकों का आमना-सामना होता रहा है. इस क्षेत्र में 2011 से लगातार भारतीय सैनिक और PLA के बीच में थोड़ी-थोड़ी झड़प भी होती रही हैं. वहीं हर साल गर्मियों के महीनों के दौरान कुछ न कुछ झड़प की सूचना भी मिलती है. 9 दिसंबर, 2022 को भारतीय सैनिक और PLA यहां आपस में भीड़ गए थे. जिसके कारण परिणामस्वरूप चीनियों को गंभीर चोटें भी आईं थीं. 15 जून, 2020 के बाद यह पहली ऐसी घटना थी जब चीनी पीएलए के साथ झड़प हुई थी.

    Share:

    झारखंड विधानसभा चुनाव में धोनी को मिलेगी बड़ी जिम्‍मेदारी

    Sat Oct 26 , 2024
    रांची। झारखंड के विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के पोस्टरों में इस बार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भी नजर आयेंगे। वो इस चुनाव में खास भूमिका में दिखने वाले हैं। चुनाव में लोगों से वोट करने की अपील के लिए चुनाव आयोग धोनी की लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहता है। उन्होंने इसके लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved