नई दिल्ली। देश में महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर सियासी पारा काफी हाई है। बीजेपी (BJP) , कांग्रेस (Congress) समेत अन्य राजनीतिक दल चुनावी रण में उतर गए हैं। इस बीच भारतीय चुनाव आयोग (election Commission) ने महाराष्ट्र और झारखंड समेत 16 राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए मतदान के दौरान एग्जिट पोल के मामले में गुरुवार को एक आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को झारखंड और महाराष्ट्र राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा जारी की थी। आयोग ने इसी दौरान देश के विभिन्न राज्यों में 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराने की घोषणा की थी। सभी चुनाव और उपचुनाव महाराष्ट्र और झारखंड समेत 16 राज्यों के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे। राज्यों में महाराष्ट्र, झारखंड, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में यह चुनाव और उपचुनाव होने हैं। इन सभी राज्यों के लिए होने वाले मतदान के बाद वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved