अहमदाबाद। बांग्लादेश (Bangladesh) में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत (India) में बांग्लादेशियों की घुसपैठ (Infiltration) बढ़ गई है। कई राज्यों से अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी की खबरें भी आए दिन आती रहती हैं। इसी क्रम में गुजरात (Gujarat0 की क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में बड़ी कार्रवाई की है। यहां क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद में अवैध रूप से रह रहे 50 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। क्राइम ब्रांच अहमदाबाद के डीसीपी अजीत राजियान ने इसकी जानकारी दी है।
क्राइम ब्रांच अहमदाबाद के डीसीपी अजीत राजियान ने बताया कि हम अवैध रूप से रहने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसके साथ ही 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इससे पहले, हाल ही में त्रिपुरा में पुलिस ने तीन स्थानों से 18 बांग्लादेशी नागरिकों और उनकी मदद कर रहे पांच भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved