रांची। एक तरफ भाजपा (BJP) को हराने के लिए इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों (ALLIES OF INDIA ALLIANCE) ने झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) साथ मिलकर लड़ने की बात कही है, वहीं दूसरी तरफ एक सीट को लेकर गठबंधन के सहयोगी दलों कांग्रेस और राजद (Congress and RJD) में रार होती नजर आ रही है। यह विवाद बिश्रामपुर सीट को लेकर होता दिख रहा है, जहां के लिए RJD व कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
दरअसल सीट बंटवारे के तहत प्रदेश की 81 सीटों में से 6 सीटें राजद के लिए छोड़ी गई थीं। बिश्रामपुर सीट RJD के हिस्से में आई थी, जिसके बाद उसने अपनी पहली लिस्ट में इस सीट से नरेश प्रसाद सिंह को टिकट देने की घोषणा की थी। वहीं गुरुवार रात को जब कांग्रेस ने प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची जारी की, तो उसने भी बिश्रामपुर सीट से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को उम्मीदवार के रूप में उतारने की घोषणा कर दी। जिसके बाद गठबंधन में टकराव के हालात बनते दिख रहे हैं।
सीट शेयरिंग पर भड़की थी RJD, बाद में मानी
इससे पहले झारखंड के मुख्मंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने जब INDIA गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग की घोषणा करते हुए बताया था कि प्रदेश की 70 सीटों का बंटवारा कांग्रेस व झामुमो के बीच होगा, व बाकी बची 11 सीटें गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जाएंगी तो इस फैसले को लेकर राजद ने विरोध दर्ज कराया था। पार्टी सांसद मनोज झा ने इसे एकतरफा फैसला बताते हुए 12-13 सीटों से कम पर मानने से इनकार कर दिया था। हालांकि बाद में पार्टी के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा को हराने के लिए एकजुट होकर लड़ने की बात कहते हुए हेमंत सोरेन को फिर से सीएम बनाने की बात कही थी। साथ ही पार्टी ने छह सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved