• img-fluid

    अन्नू कपूर ने ‘चक दे इंडिया’ पर लगाया फैक्ट बदलने का आरोप, बोले- ‘पंडित को बना दिया मुस्लिम’

  • October 25, 2024

    नई दिल्ली. वेटरन एक्टर (Veteran Actor) अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पर एक बयान दिया था, जिसकी लोग काफी आलोचना कर रहे हैं. अब उन्होंने के बार फिर से कुछ ऐसा कहा है जो विवादास्पद हो सकता है. अन्नू कपूर ने सुपरस्टार शाहरुख खान (superstar shahrukh khan) की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ (‘Chak De India’) के मेकर्स पर फैक्ट्स को तोड़ मरोड़कर दिखने का गंभीर आरोप लगाया है.

    अन्नू ने आरोप लगाया कि इस फिल्म के मेकर्स किसी तरह का ‘सामुदायिक नैरेटिव’ फिट करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इसके लिए मेकर्स ने जानबूझकर लीड किरदार का धर्म बदलकर, उसे मुस्लिम (Muslim) दिखाया था.


    अन्नू कपूर ने चक दे इंडिया पर उठाए सवाल
    ANI के साथ एक पॉडकास्ट में अन्नू कपूर ने 2007 में आई ‘चक दे इंडिया’ के बारे में कहा कि इसमें शाहरुख खान का लीड किरदार, कबीर खान, मशहूर इंडिया कोच मीर रंजन नेगी पर बेस्ड था. लेकिन फिल्म में इसका नाम बदला गया और इसे फिक्शनल ‘कबीर खान’ नाम दे दिया गया.

    अन्नू ने कहा, ‘चक दे इंडिया का मुख्य किरदार, मशहूर कोच नेगी साहब पर बेस्ड है. लेकिन इंडिया में वो मुस्लिमों को अच्छा किरदार दिखाना चाहते हैं और पंडित का मजाक उड़ाते हैं. ये बहुत पुराना आइडिया है जिसपर लेबल लगाने के लिए वो गंगा-जमुनी तहजीब के आइडिया का इस्तेमाल करते हैं.’

    अन्नू कपूर ने प्रियंका पर भी दिया विवादित बयान
    बॉलीवुड में अन्नू अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं. हाल ही में उनका एक और बयान इंटरनेट पर वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को लेकर बात की थी. अन्नू कपूर ने कहा कि फिल्म ‘7 खून माफ’ में उनकी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा, उन्हें किस करने के लिए इसलिए तैयार नहीं थीं क्योंकि वो एक मेनस्ट्रीम स्टार नहीं हैं. इस बयान को लेकर भी सोशल मीडिया पर अन्नू की काफी आलोचना हो रही है.

    अन्नू कपूर बॉलीवुड के सीनियर एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने ‘मंडी’, ‘उत्सव’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘जॉली एल एल बी 2’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

    ‘चक दे इंडिया’ को शाहरुख खान की बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म में उन्होंने एक हॉकी प्लेयर, कबीर खान का किरदार निभाया था, जिसकी एक चूक की वजह से इंडियन टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच हार जाती है. इसकी वजह से उसपर देश से गद्दारी करने का आरोप लगता है. कई साल बाद वो अपनी खोई हुई साख वापस पाने के लिए इंडियन महिला हॉकी टीम का कोच बनता है.

    कबीर खान के अंडर, लचर और बेहद कमजोर मानी जा रही महिला हॉकी टीम हॉकी वर्ल्ड कप जीतती है. ‘चक दे इंडिया’ को सिनेमा लवर्स में एक कल्ट-क्लासिक का दर्जा दिया जाता है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी हिट साबित हुई थी.

    Share:

    ऑरी के दो वीडियो वायरल, हैलोवीन पार्टी में गाय के कॉस्ट्यूम में स्पॉट हुए ऑरी

    Fri Oct 25 , 2024
    मुंबई। ऑरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि (Orhan Avatramani) हमेशा अपने लुक्स से लोगों को हैरान करते हैं। यूं तो हर बार लोग उनके लुक की तारीफ करते हैं, लेकिन इस बार वे ऑरी को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, गुरुवार की रात ऑरी (Ory ) बांद्रा के एक कैफे के बाहर स्पॉट हुए। वह वहां अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved