1. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक 14 को किया गिरफ्तार, मुख्य शूटर अब भी फरार
पुलिस ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) हत्याकांड में और चार लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इनमें हरियाणा (Haryana) का एक निवासी भी शामिल है, जिस पर शूटर और साजिश के मास्टरमाइंड के बीच अहम कड़ी होने का संदेह है। मंगलवार शाम 29 वर्षीय अमित कुमार (Amit Kumar) को हरियाणा और बुधवार शाम पुणे से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या 14 हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 वर्षीय रुपेश राजेंद्र मोहोल, 19 वर्षीय करण राहुल साल्वे और 20 वर्षीय शिवम अरविंद कोहाड़ सभी पुणे के निवासी हैं। अमित कुमार पर हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में शामिल होने का संदेह है। अधिकारी ने बताया कि उसके और अन्य आरोपियों से जुड़े कुछ संदिग्ध वित्तीय लेन-देन भी जांच के दायरे में हैं।
2. Cyclone Dana: ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा साइक्लोन दाना, लैंडफॉल वाले इलाके से निकाले गए 3 लाख लोग
बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से उठने वाला तूफान दाना (Cyclone Dana) अपना रौद्र रूप दिखाने को बेताब है. ये बेहद ही तेज रफ्तार से तट की तरफ बढ़ रहा है. दाना तूफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा (Odisha) के पुरी (Puri) और पश्चिम बंगाल सागर द्वीप (West Bengal Sagar Island) के बीच पहुंच सकता है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकारों ने तूफान से निपटने की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी है. ओडिशा और बंगाल में आने वाला चक्रवाती तूफान दाना आज, 24 अक्तूबर को तट से टकराएगा. जिस वक्त ये तूफान सतह से टकराएगा, इसकी रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चलेंगी और बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. बंगाल और ओडिशा के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. तूफान को देखते हुए दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की कई टीमें अलर्ट पर हैं. कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम से कल सुबह तक उड़ानें बंद कर दी गई हैं. वहीं 150 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. तूफान का असर बिहार और झारखंड तक दिखाई दे सकता है.
3. तीसरे विश्व युद्ध का खतरा बढा, जानें इस संकट से कैसे निपटेगा भारत?
ईरान-इजरायल (Iran-Israel) में बढ़ता तनाव, इजरायल-हमास (Israel-Hamas), इजरायल-लेबनान (Israel-Lebanon) में हमले, रूस-युक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का लंबा खिंचना यानी वैश्विक स्तर पर जो माहौल बन रहा है, उससे तीसरे विश्व युद्ध (Third World War) का खतरा बढ़ रहा है। अगर ऐसी स्थिति आती है तो भारत की अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा असर दिखाई देगा। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के बाकी देशों पर काफी हद तक निर्भर है। ऐसे में भारत इस संकट से कैसे निपटेगा। भारत में तेल की वर्तमान खपत 4.5 मिलियन बैरल प्रतिदिन की है। सरकारी कंपनियों के पास 64.5 दिन की मांग के अनुरूप कच्चे तेल व पेट्रोलियम उत्पाद के भंडार करने की क्षमता है। इसको बढ़ाकर 74 दिन किया गया है और सरकार 6.5 मिलियन मीट्रिक टन की अतिरिक्त भंडार क्षमता को विकसित करने पर काम कर रही। इसके विकसित होने पर 12 दिन का अतिरिक्त तेल भंडार उपलब्ध होगा। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के अनुसार सदस्य देश के पास 90 दिन के बराबर तेल भंडार होना चाहिए। बदलते परिवेश में भारत करीब 60 फीसदी कच्चा तेल रूस से आयात कर रहा है। जबकि, शेष खाड़ी देशों से आयात किया जा रहा है।
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बुधवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा पर पलटवार किया है और इस मुद्दे को भाजपा की साजिश करार दिया। दरअसल भाजपा ने अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर एक वीडियो जारी की है। जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कमरे के बाहर इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में भाजपा ने लिखा कि ‘आज जिस तरह से मल्लिकार्जुन खरगे जी को प्रियंका वाड्रा के नामांकन के समय कमरे से बाहर रखा गया, ठीक उसी तरह राहुल गांधी आरक्षण हटाने के बाद दलित समाज के लोगों को सम्मान और अवसरों से वंचित रखेंगे। अगर गांधी परिवार खरगे जी को ऐसे अपमानित कर सकता है तो दलित समाज के प्रति इनके मन में कितनी घृणा होगी, ये समझा जा सकता है।’
5. आंखों में आंसू और अल्टीमेटम… 3 बच्चों की आड़ लेकर अब कुर्सी बचाने चले जस्टिन ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) पर मुसीबत का पहाड़ टूटने वाला है. उनकी कुर्सी खतरे में पड़ गई है. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भारत पर आरोप लगाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारी मुसीबत में फंस गए हैं. मुसीबत भी ऐसी वैसी नहीं, उनकी कुर्सी जा सकती है. उनके अपने सांसद ही उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं. लिबरल सांसदों ने उन्हें 28 अक्टूबर तक पद छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है. ऐसा न करने पर उन्हें अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. जस्टिन ट्रूडो के सामने सियासी अंधेरा छा गया है. वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए अब अपने बच्चों की दुहाई दे रहे हैं. दरअसल, सीबीसी यानी कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के मुताबिक, बुधवार यानी 23 अक्टूबर को लिबरल सांसदों की एक बैठक हुई. उस बैठक में जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी छीने जाने की स्क्रिप्त लिखी गई. लिबरल सांसदों ने बुधवार को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को एक डेडलाइन थमा दी. सांसदों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में फैसला करें कि आपको नेता बने रहना है या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. इसके लिए सांसदों ने 28 अक्टूबर तक इस्तीफे की डेडलाइन दी है. लिबरल पार्टी के सांसदों ने जस्टिन ट्रूडो से चौथी बार प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव न लड़ने को कहा है. पार्टी के करीब 24 सांसदों ने ट्रूडो को हटाने की मांग वाली एक चिट्ठी पर दस्तखत किए हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) से पहले शरद पवार को बड़ा झटका लगा है. अजित पवार को घड़ी चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल करने से रोकने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल ठुकरा दिया है. एनसीपी (शरद पवार) ने दो अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव चिन्ह घड़ी के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार से शपथ मांगा और उसमें घड़ी चिन्ह के साथ कोर्ट में विचाराधीन डिस्क्लेमर लगाने के आदेश का पालन करने की बात लिखने के लिए कहा. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “हम इन्हें (अजित पवार) जवाब का मौका देंगे. यह हलफनामा भी दें कि भविष्य में हमारे आदेश का उल्लंघन नहीं होगा. यह भी लिखें कि अतीत में भी उन्होंने ऐसा नहीं किया है.” जस्टिस ने कहा, “अजित पवार शपथ पत्र दें कि वह 19 मार्च और 4 अप्रैल को आए हमारे आदेश का पालन कर रहे हैं.” इस मामले में अगल सुनवाई 6 नवंबर को होगी.
दक्षिण चीन सागर में अक्सर अपनी दादागिरी दिखाने वाला चीन इस बार गच्चा खा गया है। इंडोनेशियाई तटरक्षकों से भिड़ंत के बाद समंदर में जंग की चिन्गारी धधक उठी है। इंडोनेशिया ने दावा किया है कि उसके तटरक्षकों के आगे चीन ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया और अपना जहाज लेकर पीछे भाग गया। इंडोनेशिया के दावे के अनुसार उसके गश्ती जहाजों ने दक्षिण चीन सागर के एक विवादित क्षेत्र में चीनी तट रक्षक बलों के एक जहाज को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हमारे देश में अलग-अलग कई एयरलाइंस (Airlines) हैं जिन्हें पिछले कुछ दिनों से बम (Bomb) से उड़ाने की धमकियां (Threat) दी जा रही हैं। आज एक और धमकी दी गई है और यह धमकी और भी बड़ी है। अलग-अलग कंपनियों की 85 फ्लाइट्स (Planes) को उड़ाने की धमकी दी गई है। एयर इंडिया (Air India), विस्तारा (Vistara) और इंडिगो (IndiGo) की 20-20 विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई है और वहीं अकासा (Akasa) की 25 विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई है। सूत्रों के अनुसार जिन 85 विमानों की उड़ाने की धमकी दी गई है उसमें एयर इंडिया की उड़ान संख्या Al101, A1105, A1111, AI119, AI127, AI129, AI149, AI173, AI174, AI178, AI180, AI186, AI187, AI190, AI227, AI301, AI309, AI313, AI331, AI347 शामिल हैं।
9. बिहार और आंध्रप्रदेश को मिला दिवाली का तोहफा, कैबिनेट ने 2 बड़े रेल प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को कई अहम प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। इनमें दो बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं, जिनसे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार को फायदा होगा। इन रेलवे प्रोजेक्ट्स में 6,798 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कैबिनेट के फैसलों की बात करें, तो आज कुल 9,17,791 करोड़ रुपये के 7 सेक्टर्स के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली है। इनमें एयरपोर्ट, पोर्ट, हाईवे, रेलवे, मेट्रो, इंडस्ट्रियल और हाउसिंग से जुड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। रेलवे के लिए 51,801 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टस को मंजूरी दी गई है। इसमें कुल 12 रेलवे प्रोजेक्ट्स और वाराणसी में नया पुल शामिल है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने गुरुवार को कहा कि सरकार ट्रैफिक उल्लंघनों की जांच करने और जुर्माना सही तरीके से लगाए जाने को सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और अन्य नए तरीकों का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव कर रही है। ट्रैफिक इंफ्राटेक एक्सपो (Traffic Infratech Expo) के 12वें संस्करण को संबोधित करते हुए, गडकरी ने टोल कलेक्शन के तरीकों को एडवांस्ड बनाने की योजनाओं की रूपरेखा पेश की। जिसमें सैटेलाइट टोल सिस्टम भी शामिल है, जिससे टोल संग्रह में दक्षता में सुधार होगा और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। गडकरी ने कहा कि एडवांस्ड इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस को इंटीग्रेट किए बिना, कानूनों को लागू किए बिना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाए बिना सड़क सुरक्षा हासिल नहीं की जा सकती। सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए मंत्रालय के दृष्टिकोण पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने तकनीकी समाधान विकसित करने में सहयोग करने के लिए निजी क्षेत्र से विशेषज्ञों को नियुक्त करने का फैसला किया है। मंत्री ने कहा, “एक समर्पित विशेषज्ञ समिति स्टार्टअप्स और उद्योग जगत के लीडर्स के प्रस्तावों का मूल्यांकन करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि सर्वोत्तम विचारों को लागू किया जाए।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved