• img-fluid

    85 विमानों को उड़ाने की मिली धमकी, एयर इंडिया और इंडिगों समेत इन एयरलाइंस के नाम शामिल

  • October 24, 2024

    नई दिल्ली। हमारे देश में अलग-अलग कई एयरलाइंस (Airlines) हैं जिन्हें पिछले कुछ दिनों से बम (Bomb) से उड़ाने की धमकियां (Threat) दी जा रही हैं। आज एक और धमकी दी गई है और यह धमकी और भी बड़ी है। अलग-अलग कंपनियों की 85 फ्लाइट्स (Planes) को उड़ाने की धमकी दी गई है। एयर इंडिया (Air India), विस्तारा (Vistara) और इंडिगो (IndiGo) की 20-20 विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई है और वहीं अकासा (Akasa) की 25 विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई है।

    सूत्रों के अनुसार जिन 85 विमानों की उड़ाने की धमकी दी गई है उसमें एयर इंडिया की उड़ान संख्या Al101, A1105, A1111, AI119, AI127, AI129, AI149, AI173, AI174, AI178, AI180, AI186, AI187, AI190, AI227, AI301, AI309, AI313, AI331, AI347 शामिल हैं।

    इंडिगों की उड़ान संख्या 6E11, 6E17, 6E58, 6E112, 6E125, 6E133, 6E135, 6E149, 6E196, 6E201, 6E235, 6E236, 6E259, 6E265, 6E277, 6E282, 6E304, 6E334, 6E362, 6E394 को भी उड़ाने की धमकी दी गई है।


    वहीं अकासा के भी कुछ विमानों की उड़ाने की धमकी दी गई है और उनकी उड़ान संख्या QP1142, QP1153, QP1324, QP1378, QP1386, QP1431, QP1451, QP1503, QP1563, QP1608, QP1612, QP1822, QP1127, QP1385, QP1486, QP1519, QP1526, QP1534, QP1563, QP1572, QP1672, QP1880, QP1887, QP1891, AKJ160H शामिल हैं।

    वहीं विस्तारा की उड़ान संख्या UK25, UK107, UK27, UK116, UK131, UK146, UK158, UK162, UK184, UK273, UK509, UK516, UK521, UK533, UK552, UK555, UK561, UK589, UK613, UK615 को भी उड़ाने की धमकी दी गई है।

    जानकारी के मुताबिक विमानों को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इसके संबंध में अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा, ‘उनकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है जो 24 अक्तूबर को अपने गंतव्य की ओर रवाना होने वाली थीं। अकासा एयर की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम इस मामले पर नजर बनाए हुई है। सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत भी जारी है।’ उन्होंने आगे बताया कि, हम स्थानीय प्राधिकारियों के साथ मिलकर कर सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।

    Share:

    Indore: बिजली कनेक्शन के लिए मांगी एक लाख की रिश्वत, जूनियर इंजीनियर घूस लेते गिरफ्तार

    Thu Oct 24 , 2024
    इंदौर। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने बिजली कंपनी (Electricity Company) के एक जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) को एक लाख (One Lakh) की रिश्वत (Bribe) मांगने पर पकड़ा है। उसके साथ ही एक आउटसोर्स कर्मचारी को भी पकड़ा गया है। रिश्वत की रकम इस आउटसोर्स कर्मचारी ने ली थी। लोकायुक्त डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया और आर.डी.मिश्रा ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved