खरगोन. खरगोन (Khargone) जिले में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta police) ने राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (State Rural Road Development Authority) के एक अधिकारी (Officer) को बिलों के लंबित भुगतान (Pending Payments) के बदले ठेकेदार (Contractor) से 5 लाख रुपये (Rs 5 lakh) की घूस (bribe) लेते हुए पकड़ लिया.
लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी दिनेशचन्द्र पटेल ने बताया कि प्राधिकरण के सब-इंजीनियर राहुल सिंह मंडलोई को जाल बिछा कर रंगे हाथों तब पकड़ा गया, जब वह ठेकेदार ओमप्रकाश पाटीदार के घर पर उनसे पांच लाख रुपये की घूस ले रहे थे. उन्होंने बताया कि यह रकम मंडलोई के लैपटॉप के बैग से बरामद की गई.
डीएसपी पटेल ने बताया कि पाटीदार पेशे से ठेकेदार हैं और उन्होंने एक अन्य ठेका कंपनी के साथ मिलकर प्राधिकरण के लिए सड़कों का निर्माण किया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया, सरकारी खजाने से इस कंपनी को करीब 80 लाख रुपये के बिलों का भुगतान किया जाना बाकी था. सब-इंजीनियर मंडलोई ने यह भुगतान कराने के बदले पाटीदार से 15.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.
उन्होंने बताया कि सब-इंजीनियर मंडलोई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई अभी जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved