• img-fluid

    इंदौर में देश का पहला महिला इंडस्ट्री क्लस्टर बनाने की तैयारी शुरू

  • October 24, 2024

    • एआईएमपी की महिला उद्यमियों की नई पहल

    इंदौर। शहर में महिला उद्यमियों के लिए मल्टीप्रोडक्ट इंडस्ट्री क्लस्टर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिला उद्योग व्यापार केंद्र का कहना है कि महिलाओं के लिए इंडस्ट्री क्लस्टर के लिए नेमावर रोड पर मालीखेड़ी में जमीन है। यदि शासन हरी झंडी दे तो हम भूखंड आवंटन के लिए तैयार हैं। इधर महिला उद्यमियों का कहना है कि हमारी प्राथमिकता यह है कि क्लस्टर शहर में हो, भले वह एक बहुमंजिला इमारत में ही क्यों न हो।

    महिलाओं के मल्टीप्रोडक्ट इंडस्ट्री क्लस्टर के लिए मुहिम चलाने वाली एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश की महिला विंग की पदाधिकारी श्रेष्ठा गोयल का कहना है कि इंदौर में 500 महिलाएं उद्योग लगाने के लिए तैयार हैं। इस मामले में महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी मिल चुका है। इस मुहिम में जिला उद्योग व्यापार केंद्र सहित एमएसएमई मंत्रालय के सचिव और मंत्री भी मदद कर रहे हैं।


    बहुमंजिला इमारत में बने महिला इंडस्ट्री क्लस्टर
    शहर की महिला उद्यमियों के लिए संबंधित विभाग महिला क्लस्टर के लिए जो जमीन बता रहे हैं वह शहर से बाहर है और शहर में जमीन नहीं होने के कारण महिलाओं के लिए क्लस्टर का मामला अटक रहा है। इसलिए अब हम चाहते हैं कि जिस तरह नमकीन क्लस्टर परिसर में प्लग एंड प्ले स्कीम के अंतर्गत नमकीन व्यापार से जुड़े छोटे उद्योगों के लिए मध्यम फ्लेटेड इंडस्ट्री मल्टी, यानी बहुमंजिला इमारतें बनाई गई हैं, उसी तर्ज पर महिलाओं के लिए मल्टीप्रोडक्ट इंडस्ट्री क्लस्टर बनाया जाए। सरकार यदि इस योजना को हरी झंडी देती है तो शहर की लगभग 500 उद्यमी महिलाएं क्लस्टर में अपने लिए जगह लेने को तैयार हैं।

    शहर की उद्यमी महिलाओं के लिए देश के पहले मल्टीप्रोडक्ट इंडस्ट्री क्लस्टर के लिए हम मालीखेड़ी इंडस्ट्री एरिया में जमीन देने को तैयार हैं। एसएस मंडलोई, महाप्रबंधक

    Share:

    UP by-election: करहल से भाजपा ने दिया अनुजेश यादव को टिकट, जानें क्या रिश्ता है अखिलेश के साथ...

    Thu Oct 24 , 2024
    मैनपुरी. यूपी (UP) की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (by-election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सात सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. मैनपुरी की जिस करहल (Karhal) सीट से सपा मुखिया (SP chief) अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने इस्तीफा दिया था, उस सीट पर बीजेपी ने उनके ही जीजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved