पुणे। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) दूसरा टेस्ट (2nd Test) मैच आज यानी गुरुवार 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में खेला जाना है। टीम इंडिया (team india) इस तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी चाहेगी कि इस मैच में अच्छी शुरुआत की जाए और फिर मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की जाए। टॉम लैथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने पहला मैच 8 विकेट से जीता था, जिसमें भारतीय टीम पहली पारी में महज 46 रनों पर ढेर हो गई थी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 63 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 22 मैच भारत ने जीते हैं और 14 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है। 27 मुकाबले अब तक दोनों के बीच ड्रॉ रहे हैं।
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच आज से पुणे में खेला जाना है। टीम इंडिया चाहेगी कि इस मैच में अच्छी शुरुआत की जाए और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved