• img-fluid

    MP: शिवपुरी में निजी स्कूल की बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाई 12 बच्चों की जान

  • October 24, 2024

    शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) से स्कूल बस में आग (School bus fire) लगने की घटना सामने आई है। प्राइवेट स्कूल (Private school.) की बस में अचानक आग लगी और गाड़ी आग का गोला बन गई। यह हादसा तब हुआ जब गाड़ी बच्चों को स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर छोड़ने जा रही थी। घटना के दौरान गाड़ी में 12 बच्चे सवार थे। आग लगने के बाद ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ (Driver discretion) के दम पर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इन बच्चों को सही सलामत बाहर कर लेने के कारण ड्राइवर की सब लोग तारीफ कर रहे हैं।


    स्कूल की छुट्टी के बाद, बस जिले के फतेहपुर रोड स्थित विद्यालय से 30 बच्चों को लेकर रवाना हुई। इसके बाद एक-एककर 18 बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचा दिया। बस में अभी भी 12 बच्चे सवार थे, जिन्हें उनकी मंजिल से मिलाना बाकी था। लेकिन जैसे ही बस शहर के सोन चिरैरया रोड पर पहुंची कि अचानक उसमें आग लग गई। ड्राइवर ने आनन-फानन में बस में मौजूद सभी बच्चों को एक-एककर उतारना शुरू किया और बस छोडकर दूर सुरक्षित जगह चले गए।

    देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और धू धूकर जलने लगी। बताया जा रहा है कि बस में आग शॉर्ट शर्किट की वजह से लगी है। स्कूल के संचालक पवन शर्मा ने बताया कि बस में उस समय दो स्कूल टीचर भी मौजूद थीं, जैसे ही ड्राइवर को आग लगने का अंदेशा हुआ वैसे ही उसने गाड़ी रोककर सबको एक-एककर बाहर कर लिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से गाड़ी में लगी आग बुझाई गई।

    इस हादसे के बाद मामला सामने आया तो पता चला कि शिवपुरी में कई स्कूल ऐसे हैं जो कंडम बसों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे पहले यातायात अधिकारियों द्वारा चालान करने के मामले भी सामने आए थे, लेकिन फिर भी इन खटारा हो चुकी बसों पर लगाम नहीं लग रही है। यही कारण है कि आए दिन छोटी-मोटी चूक होती रहती हैं और आज तो पूरी बस ही आग का गोला बन गई।

    Share:

    तुर्किये ने आतंकी हमले का दिया जवाब, दो इस्लामिक देशों पर की एयर स्ट्राइक, 30 ठिकानों को किया खत्म

    Thu Oct 24 , 2024
    अंकारा । तुर्किये (Turkey) ने राजधानी अंकारा (Ankara) में बुधवार को हुए भीषण आतंकी हमले (Terrorist attacks) के जवाब में दो पड़ोसी इस्लामिक देशों (Islamic Countries) को निशाना बनाया है। तुर्किये ने पड़ोसी देशों सीरिया और इराक में जमकर एयर स्ट्राइक की हैं, जिनमें दो आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही जा रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved