• img-fluid

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की एनसीपी (अजीत पवार गुट) ने

  • October 23, 2024


    मुंबई । एनसीपी (अजीत पवार गुट) (NCP (Ajit Pawar faction) ) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए (For Maharashtra Assembly Elections) 38 उम्मीदवारों की सूची (List of 38 Candidates) जारी की (Released) । बुधवार को जारी इस सूची में येवला से छगन भुजबल, कागल से हसन मुश्रीफ को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, अजीत पवार खुद बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगे।


    वहीं, कोपुरगव से आशुतोष काले, अकोले से किरण लहामटे, बसमत से चंद्रकांत उर्फ राजू नवघरे, चिपलूण से शेखर निकम और मावल से सुनील शेलके को चुनावी मैदान में उतारा गया है। आंबेगाव से दिलीप वलसे-पाटील, परली से धनंजय मुंडे, दिंडोरी से नरहरी झिरवाल को टिकट दिया गया है।

    अजीत पवार की गुट ने कांग्रेस से एनसीपी में आए दो विधायकों को भी टिकट दिया है। जिसमें इगतपुरी से हीरामन खोसकर और अमरावती शहर से सुलभा खोडके का नाम शामिल हैं। कांग्रेस के जिन दो नेताओं को एनसीपी ने चुनावी मैदान में उतारा है, उन्हें कांग्रेस ने निलंबित कर दिया था।

    इससे स्पष्ट है कि महायुती गठबंधन ने सीटों का फॉर्मूला तैयार कर लिया है। बीजेपी ने प्रदेश की 153 से 156 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि एनसीपी 53 से 55 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 78 से 80 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

    बता दें कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी। विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी हलचल तेज है। महायुती से लेकर महाविकास अघाड़ी तक जीत का दावा कर रहे हैं। दोनों गठबंधन एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं।

    Share:

    हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों का महँगाई भत्ता 50% से बढ़ाकर 53% किया

    Wed Oct 23 , 2024
    चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने कर्मचारियों का महँगाई भत्ता (Dearness Allowance of Employees) 50% से बढ़ाकर 53% किया (Increased from 50% to 53%) । हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को दीपावली का यह विशेष तोहफ़ा दिया है। सरकार ने महँगाई भत्ता (डीए) में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे कर्मचारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved